बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: 'डोर टू डोर किया जा रहा पंचायतों को सैनिटाइज, 7 करोड़ लोगों को दिया गया मास्क' - top patna news

गांवों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी पंचायतों को डोर टू डोर सैनिटाइज किया जा कहा है. पंचायती राज विभाग मंत्री ने बताया कि अब तक 7 करोड़ लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया जा चुका है.

fight against corona
fight against corona

By

Published : Jun 5, 2021, 7:28 PM IST

पटना:कोरोना (Corona) संक्रमण, गांव में लगातार अपने पांव पसार रहा है. संक्रमण से लोगों को निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से पहल की जा रही है. गांव में कोरोना से जंग जीतने की कोशिश की जा रही है. संक्रमण अधिक न फैले इसके लिए पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) की तरफ से पंचायतों को डोर टू डोर सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही लोगों के बीच मास्क वितरण भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण : पंचायती राज विभाग तत्पर, 45 हजार गांव होंगे सैनिटाइज

डोर टू डोर सैनिटाइज
बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब भी जारी है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है. संक्रमण को रोकने के लिए अभी विभाग के तरफ से कार्य जारी है. पंचायत कैसे सुरक्षित रहे इसके लिए लगातार विभाग समीक्षा भी कर रही है. ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमित मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है. जिसमें अधिकतर लोग घरों में ही रह कर अपना इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में गांव में संक्रमण अधिक न फैले इसे लेकर राज्य सरकार के आदेश पर सभी पंचायतों को पंचायती राज विभाग के तरफ से डोर टू डोर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

देखें वीडियो

'सरकार की तरफ से संक्रमण को रोकने के लिए 3 बड़े फैसले लिए गए थे. जिस पर विभाग कार्य कर रहा है. सरकार की तरफ से 14 करोड़ लोगों के बीच मास्क अवलेबल कराने की तैयारी की गई है. जिसमें से लगभग 7 करोड़ से अधिक लोगों के बीच मास्क वितरण भी कर दिया गया है. जीविका समूह के माध्यम से मास्क बनाये जा रहे हैं, विभाग उन्हीं मास्कों को लेकर लोगों के बीच वितरित कर रहा है. ताकि लोगों को रोजगार भी मिल सके.'- सम्राट चौधरी, मंत्री, पंचायती राज विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details