पटना: बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. सरकारी कार्यालय भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना का कहर पटना के सचिवालय में फिर से देखने को मिल रहा है. सचिवालय स्थित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कोरोना केस मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सभी कार्यालय बंद हैं.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कोरोना केस मिलने से हड़कंप, कार्यालय को किया जा रहा सैनिटाइज - news of Patna
राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. आम से लेकर खास सभी वर्ग के लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक कोरोना केस मिलने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को सैनिटाइज किया जा रहा है. विभाग के कर्मी संतोष ने बताया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने घर पर हैं. अभी चार से 5 दिन कार्यालय बंद रहेगा. कार्यालय में दिन में दो बार सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. सभी काफी डरे हुए हैं और अभी घर से ही काम करेंगे.
दिन में 2 बार हो रहा सैनिटाइजेशन
बता दें कि पटना सचिवालय में कोरोना का यह कोई नया मामला नहीं है. इसके पहले भी कई मुख्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पॉजिटिव आए थे. जिसके बाद काफी दिनों तक कई विभाग बंद भी रहा था. एक बार फिर से कोरोना ने सचिवालय में दस्तक दे दी है.