बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सफाई कर्मियों का ऐलान, नगर निगम के खिलाफ करेंगे आंदोलन - Sanitation Workers agitate against Municipal Corporation

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निगम प्रशासन एक तरफ लोगों को जागरूक करने के लिए अपने डोर टू डोर कचरा वाली गाड़ी पर गाना बजाने के साथ-साथ मोहल्ले की सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रखने में लगा हुआ है, ताकि संक्रमण अधिक न फैले. इन सबके बीच निगम प्रशासन की एक लापरवाही सामने आई है.

पटना
सफाई कर्मियों का ऐलान

By

Published : Mar 22, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 8:58 AM IST

पटना:कोरोना संक्रमणके दौरान सड़कों पर काम करने वाले लोगों को कोरोना वॉरियर्स की उपाधि केंद्र सरकार के तरफ से दी गई है. संक्रमण के दौरान काम करने वाले सभी लोगों को सरकार के तरफ से सुरक्षा किट के रूप में मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स देने के लिए घोषणा की गई थी और इन्हें शुरुआती दौर में दिया भी जा रहा था.

ये भी पढ़ें...बिहार में BCL से क्रिकेट की नई पारी की शुरुआत, बोले खेल मंत्री- 'जारी रहेगा ये सिलसिला'

नहीं है सैनिटाइजर और हाथ धोने का साबुन
पिछले साल 2020 मार्च महीने में जब कोरोना संक्रमण अपना पांव पसार रहा था, उस समय सड़कों पर कार्य करने वाले लोगों को कोरोना सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई गई थी, ताकि यह संक्रमित ना हो जाएं. एक बार फिर कोरोना संक्रमण अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब सड़कों पर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव को लेकर ना ही मास्क उपलब्ध कराई जा रही है और ना ही ग्लब्स. ऐसे में इन खतरों के बीच सफाई कर्मी लगातार शहर को साफ करने में लगे हुए हैं.

नगर निगम के खिलाफ करेंगे आंदोलन

ये भी पढ़ें...कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने मांझी और सहनी को दिया महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर

शुरुआती दौर में उपलब्ध कराई गई थी सभी सामग्री
सफाई कर्मियों का कहना है कि शुरुआती दौर में निगम प्रशासन के तरफ से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी सामग्री उपलब्ध कराई गई थी. लेकिन दोबारा अभी तक नहीं दिया गया है. ईटीवी भारत इन सफाई कर्मियों को शहर की सफाई करते हुए देख, उनसे सवाल किया कि आपका मास्क और ग्लब्स कहां है? तो इन्होंने साफ तौर पर बताया कि अभी तक निगम प्रशासन से यह सभी सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई गई है.

सफाई कर्मियों का ऐलान
सैनिटाइजर नहीं मिला तो आंदोलन करेंगेवहीं, इन सफाई कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए निगम प्रशासन के तरफ से कोई सामग्री उपलब्ध नहीं होने को लेकर अब यूनियन के नेता भी सामने आ गए हैं. सफाई कर्मियों के नेता नंद किशोर दास का मानना है कि जब हमारे सफाई कर्मी ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो हम सुरक्षित कैसे रहेंगे. इसलिए निगम प्रशासन इन्हें जल्द मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर, साबुन उपलब्ध करवाएं, अन्यथा हम सभी लोग निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे. सफाई कर्मी नेता ने साफ तौर पर कहा कि 23 मार्च तक यदि सभी सफाई कर्मियों को सुरक्षा कवच नहीं मिलता है तो 24 मार्च को निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे.
Last Updated : Mar 22, 2021, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details