पटनाःबिहार के पटना नगर निगम में पिछले 14 दिनों से चल रही हड़ताल समाप्त (Patna Nagar Nigam Strike End) हो गयी है. नगर निगम की ओर से कर्मियों का वेतन बढ़ाने को लेकर आश्वासन दिया गया है, इसके बाद कर्मियों ने काम पर लौटने का फैसला लिया है. बुधवार की देर शाम कर्मियों ने यह फैसला लिया है. पटना नगर निगम के 8 सफाईकर्मी और दैनिक कर्मी 14 दिनों से हड़ताल पर थे.
यह भी पढ़ेंःPatna News: पटना नगर निगम ने दैनिक सफाई कर्मियों की वेतन में बढ़ोतरी, प्रतिदिन 30 रुपये का इजाफा
"नगर निगम ने कर्मचारी यूनियन की मांगों पर सकारात्मक संज्ञान लिया है और जितना नगर निगम के तरफ से संभव था सभी का निदान किया गया है. सफाई कर्मियों के लिए जो आउटसोर्सिंग एजेंसी है उससे जुड़े सफाई कर्मियों को वेतन अब नगर निगम सीधे उनके खाते में जमा करेगा. प्रत्येक सफाई कर्मी पर जो एजेंसी का कमीशन है उसे एजेंसी को अलग से दिया जाएगा."- अनिमेष पराशर, नगर आयुक्त
वेतन वृद्ध को लेकर हड़ताल पर थे कर्मीः बता दें कि पिछले 21 सितंबर से पटना नगर निगम के 8 हजार सफाईकर्मी और दैनिक कर्मी हड़ताल पर चले गए थे. अपने 17 सूत्री मांग को लेकर नगर निगम के खिलाफ आवाज बुलंद किया था. इन 17 सूत्री मांग में वेतन वृद्ध के साथ-साथ आउटसोर्सिंग व्यवस्था हटाने और समान काम समान वेतन की भी मांग को शामिल किया गया था.
30 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी की गई थीः पिछले 13 सितंबर को नगर निगम ने सफाईकर्मियों के वेतन में प्रतिदिन के हिसाब से 30 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इस हिसाब से कुशल दैनिक कर्मियों को 780 रुपये और अति कुशल को 530 रुपये दिए जाने का फैसला लिया गया था, लेकिन सफाई कर्मियों को यह मंजूर नहीं थी. कर्मियों की मांग थी कि समान काम समान वेतन दिया जाए. इसी को लेकर वे लोग हड़ताल पर चले गए थे.