पटना : नगर निकायों के सफाई कर्मी, जलापूर्ति कर्मी और अन्य चतुर्थवर्गीय दैनिक कर्मचारियों की हड़ताल पांच दिनों से जारी (Sanitation workers strike continues in Patna) है. सफाईनहीं होने से कचरे की वजह से पटना की सड़कें संकीर्ण हो गई हैं और सड़ रहे कचरे की वजह से दुर्गंध इतनी फैल रही है कि लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है.पटना की सड़कों पर तीन मीट्रिक टन से अधिक कचरा जमा हो गया है लेकिन नगर विकास विभाग की ओर से हड़ताल खत्म कराने की अब तक कोई कोशिश नहीं की गई है. इससे नाराज कर्मियों ने प्रधान सचिव आनंद किशोर का पुतला दहन किया है.
ये भी पढ़ें :- पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार
1140 गाड़ियों में से 414 गाड़ियों से हो रहा कचरा उठाने का काम : पटना में प्रतिदिन 1200 टन कचरा निकलता है और सफाई की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पटना नगर निगम ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है कि शहर को साफ रखा जाए लेकिन मैन पावर की कमी सफाई व्यवस्था में बाधा बन रही है. पटना में डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए 1140 गाड़ियां हैं जिनमें से 414 गाड़ियां दोनों शिफ्ट में कचरा उठाने का काम कर रही हैं. आउटसोर्सिंग से जुड़े सफाई कर्मियों की मदद से शहर के सभी अंचलों में नगर निगम साफ सफाई करा रहा है. नगर आयुक्त अनिवेश पराशर रात में पटना की सड़कों पर निकल कर सफाई का निरीक्षण भी कर रहे हैं लेकिन रामचक बेरिया कचरा डंपिंग यार्ड में प्रतिदिन मुश्किल से 500 टन कचरा ही पहुंच कर पा रहा है. हर दिन पटना में 700 से 800 टन कचरा जमा हो रहा है.
नगर विकास विभाग हड़ताल खत्म कराने का नहीं कर रहा प्रयास :लगातार पांचवें दिन प्रदेशभर के नगर निकायों के दैनिक और अस्थाई सफाई कर्मी जलापूर्ति योजना के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने हुए हैं पर नगर विकास विभाग के अधिकारी यूनियन के नेताओं से बात नहीं कर रहे हैं ऐसे में नाराज सफाई कर्मियों ने बुधवार को पटना नगर निगम के सभी अंचलों में पटना नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मियों ने आरोप लगाया कि नगर विकास विभाग में अधिकारियों की मनमानी चल रही है और उनकी मनमानी का नतीजा है कि प्रदेश भर के नगर निकायों में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के पद समाप्त कर दिए गए और इनकी जगह आउटसोर्सिंग के माध्यम से पैसे की लूट और कर्मचारियों के दोहन की व्यवस्था तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें :-पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, बढ़ती गंदगी ने बढ़ाई शहरवासियों की परेशानी