पटना: जिले के दानापुर नगर परिषद के सफाई-कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर प्रदर्शन किया है. इस दौरान सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय गेट को बंद करते हुए जमकर हंगामा प्रदर्शन किया. इसके साथ ही दो महीने का बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं.
पटना: वेतन न मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - पटना समाचार
जिले के नगम निगम के बाद दानापुर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को दो महीने का वेतन भुगतान न मिलने से प्रदर्शन किया है. इस दौरान कर्मचारियों ने वेतन की मांग करते हुए कहा कि वेतन न मिलने से रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
![पटना: वेतन न मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन sanitation workers protest for non-payment of salary](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12:05:47:1600670147-bh-pat-206-safai-virodh-pkg-bhc10132-21092020113436-2109f-1600668276-468.jpg)
सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों का इस कोरोना काल में दो महीने का वेतन नहीं मिला है. इससे सफाई कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं सफाई कर्मचारियों कि वेतन न मिलने से बीमार बच्चे को डॉक्टर से नहीं दिखा पा रहे हैं.
पीएफ में कट रहा पैसा
इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि वेतन की मांग करने पर कहा जाता है कि पीएफ कट रहा है. इस मामले को लेकर आक्रोशित कर्मचारियों को नगर परिषद वार्ड सदस्य और पदाधिकारी समझाने की कोशिश में लगे हुए हैं.