पटना: नगर निगम के सफाईकर्मियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. आउट सोर्सिंग कंपनी ने उनकी मागें मान ली है, जिस वजह से सभी काम पर लौट आए हैं. समय पर वेतन की मांग को लेकर इन लोगों ने एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया था.
पटना: नगर निगम के सफाईकर्मियों ने हड़ताल वापस ली, कंपनी ने मानी उनकी मांगें - आउट सोर्सिंग कंपनी
सफाईकर्मियों की हड़ताल की घोषणा के बाद कंपनी हरकत में आई और इन लोगों से बातचीत शुरू कर दी. सही समय पर वेतन देने के आश्वासन के बाद बात बन गई. लिहाजा सभी सफाईकर्मी काम पर लौट गए हैं.
कंपनी ने मानी सफाईकर्मियों की मांग
सफाई कर्मी यूनियन के महासचिव नंद किशोर दास ने बताया कि आउट सोर्स पर बहाल पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों की हड़ताल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने उनकी सभी शर्तों को मान लिया. ऐसे में हमने तया किया कि बिना वक्त गंवाए सभी लोग काम पर लौट जाएं.
काम पर लौटे सफाईकर्मी
दरअसल, आउट सोर्सिंग कंपनी से वार्ता के बाद सफाईकर्मियों की सभी शर्तों पर शीघ्र अमल का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद यूनियन ने सफाईकर्मियों से अपने काम पर लौट कर फिर से साफ-सफाई के काम में जुट जाने की अपील की. इनकी मुख्य मांग समय पर वेतन भुगतान और हो रहे शोषण को रोकना है.