पटना:लॉकडाउन के बीच बिहार म्यूजियम के करीब 40 से 50 सफाईकर्मियों के सामने आर्थिक समस्या आ गई है. इन्हें चार महीने से वेतन नहीं मिला है. जिससे परिवार चलाने में समस्या आ रही है. वहीं शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी मिलती है. सफाई कर्मचारी की मांग है कि रुका हुआ वेतन का जल्द भुगतान किया जाएगा.
चार महीने से नहीं मिला वेतन
बिहार म्यूजियम में करीब 40 से 50 कर्मी हैं जो साफ-सफाई सहित गार्डन की देखभाल का काम संभालते हैं. कर्मियों ने बताया कि तीन-चार महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला. जबकि प्रतिदिन आकर अपना काम समय से करते हैं. जब कर्मी विभाग में शिकायत करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है.
बता दें कि कुछ कर्मियों का सितंबर 2019 का वेतन भी बकाया है. जब कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हैं तो सिर्फ आश्वासन ही मिलता है, लेकिन वेतन अब तक नहीं मिला. बिहार म्यूजियम में साफ सफाई और गार्डन का काम करने वाले कर्मी भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत हंटिंग हंस कंपनी के अधीन है. इनके वेतन भुगतान में बिहार म्यूजियम की कोई भागीदारी नहीं है.
भवन निर्माण विभाग के पास रखी समस्या
वहीं, बिहार म्यूजियम के निदेशक दीपक आनंद ने बताया कि यह सभी कार्य भवन निर्माण विभाग का है. जो भी समस्या होती है हम भवन निर्माण विभाग को बता दिया करते हैं. ऐसा है तो तीन महीने बीतने को है, अब तक कर्मियों को वेतन क्यों नहीं मिला. वेतन भुगतान को लेकर भवन निर्माण विभाग के पास बात रखी गई है, जल्दी ही निराकरण कर दिया जाएगा.