पटना: लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. लेकिन कभी-कभी इस सख्ती के बहाने पुलिस बर्बता भी कर देती है. सोमवार को दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र में पुलिस की ऐसी बर्बरता नजर आई.
यहां नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की पुलिस ने पहचान पत्र दिखाने के बावजूद जमकर पिटाई कर दी है. जिससे गुस्साए सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं.
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
पुलिस की पिटाई से गुस्साए सफाईकर्मचारियों ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनके मामले की सुनवाई नहीं होती है वो काम पर नहीं लौटेंगे. उनका कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है वह हड़ताल जारी रखेंगे.
पुलिस पर कार्रवाई की मांग 'पुलिस कर रही मनमानी'
पुलिस की पिटाई से पीड़ित सुपरवाइजर नदीम कुमार ने बताया कि वह तीन लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए साफ सफाई का काम कर रहे थे. मगर नगर परिषद की वर्दी और पहचान पत्र होते हुए भी पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी. पुलिस का कहना था कि हम सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है और पुलिस हमें आश्वस्त नहीं करती करती है तबतक वो काम पर नहीं लौटेंगे.