पटनाः नगर निगम के अंतर्गत लगभग 101 स्लम बस्तियों में रहने वाली लड़कियों की सेहत सुधारने के लिए आज से सभी लड़कियों को मुफ्त में हर महीने सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. ताकि उन्हें असमय कोई बीमारी का शिकार नहीं होना पड़े.
स्लम बस्तियों में सेनेटरी नैपकिन का वितरण
पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा के बताया की स्लम इलाके में रहने वाली वैसी लड़कियां जिनकी उम्र 12 साल से 19 साल है, उन्हें आज से मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन आज से दी जाएगी. पहले 50 पैसे से 1 रुपए तक लिए जाने की बात हो गई थी लेकिन अभी यह सभी को बिल्कुल मुफ्त मे दिया जायेगा. हिमांशु शर्मा ने कहा कि निगम को करीब इस पर 5 लाख का खर्च प्रत्येक महीना आएगा. जो निगम वहन करने को तैयार है.