बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बालू माफियाओं ने खनन विभाग के चेकिंग पोस्ट में लगाई आग, बाल-बाल बचे कर्मी

राजधानी पटना स्थित बिहटा थाना में बालू माफियाओं ने खनन विभाग के चेकिंग पोस्ट को आग के हवाले कर दिया. बिहटा थाना अंतर्गत बिहटा आरा राष्ट्रीय राजमार्ग के परेव लेखन टोला गांव में जिला खनन विभाग की ओर से चेकिंग पोस्ट बनाया गया था. जिसे भी माफियाओं ने आग लगाकर भस्म कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में  खनन विभाग के चेकिंग पोस्ट में आग
पटना में खनन विभाग के चेकिंग पोस्ट में आग

By

Published : Apr 13, 2023, 12:15 PM IST

बिहटा में खनन विभाग के चेकिंग पोस्ट में आग

पटना:राजधानी पटना केबिहटा थाना अंतर्गत बिहटा आरा राष्ट्रीय राजमार्ग में बालू माफियाओं का दुस्साहस (Sand Mafia In Patna) देखने को मिला है. शहर में परेव लेखन टोला गांव के पास खनन विभाग के द्वारा बनाए गए चेकिंग पोस्ट को बालू माफियाओं ने आग के हवाले कर दिया. इस हादसे में खनन विभाग का एक कर्मी बाल-बाल बच पाया. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद चेक पोस्ट पर जा सका और आग पर काबू पाया.

ये भी पढें-Gaya Crime: बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला.. जेसीबी छुड़ाकर फरार, देखें VIDEO

बालू माफिया ने किया चेकिंग पोस्ट को आग के हवाले: पटना जिले में बुधवार की रात को बिहटा-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग के परेव लेखन टोला गांव के पास चेक पोस्ट पर बनाए गए जिला खनन विभाग के द्वारा चेकिंग पोस्ट को आग के हवाले कर दिया. इधर, जिला खनन विभाग अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. तब जाकर इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसकी सूचना भी थाने को दी गई. तब जाकर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. तब जाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

खनन अधिकारी ने की शिकायत: इस अगलगी कीघटना में पूरा चेकपोस्ट आग के हवाले कर दिया गया. गनीमत यह रही कि चेक पोस्ट के अंदर देर रात्रि कोई व्यक्ति नहीं था. जिसके कारण कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई. फिलहाल जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव ने इस संबंध में लिखित शिकायत दिया है. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है.

दमकलकर्मियों ने बुझायी आग:दरअसल अवैध खनन और बालू ओवरलोडिंग के रोकथाम को लेकर जिला खनन विभाग के द्वारा परेव लेखन टोला गांव के पास एनएच पर चेकिंग पोस्ट का निर्माण किया गया था लेकिन इससे बौखला कर बालू माफियाओं और अवैध पासिंग गैंग के लोगो के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. बिहटा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बीते देर रात परेव लेखन टोला गांव के पास जिला खनन विभाग के द्वारा बनाए गए चेकिंग पोस्ट को असामाजिक तत्वों के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया. जिला खनन विभाग की तरफ से एक थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details