बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जनता से अपील करते हुये PM का सैंड आर्ट, कोरोना से जंग में सभी को साथ आने की अपील - patna news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मार्च को जनता को संबोधित करते हुये सभी से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिये घर की बत्ती बुझाकर दीप, मोमबत्ती, टॉर्च जलाने की अपील की.

sand artist made sand art of pm modi apealing for lighting candles in patna
पीएम मोदी की आकृति

By

Published : Apr 5, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 4:56 PM IST

पटना: पटना के सैंड आर्टिस्ट रूपेश ने गंगा नदी के किनारे रेत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकृति बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. रूपेश ने कैंडल जलाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील करती हुई आकृति बनाई है. साथ ही उन्होंने भी लोगों से अपील करते हुये कहा कि सभी पीएम के कहे अनुसार कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट होकर सहभागिता निभायें.

सैंड आर्टिस्ट रूपेश ने गंगा की रेत पर प्रधानमंत्री की हाथ जोड़कर लोगों से अपील करते आकृति बनाई है. रूपेश ने कहा कि इस आकृति के माध्यम से लोगो को यह संदेश दिया गया है कि आज रात 9 बजे दीप और मोमबती जलायें और यह संदेश दें कि देश अंधेरे से निकलकर प्रकाश की ओर जरूर पहुंचेगा. इस महामारी से देश को निजात मिलेगी.

देखें रिपोर्ट.

देश में है 21 दिनों का लॉकडाउन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मार्च को जनता को संबोधित करते हुये सभी से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिये घर की बत्ती बुझाकर दीप, मोमबत्ती, टॉर्च जलाने की अपील की. ऐसा करके पीएम ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने को कहा. फिलहाल भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन है. केंद्र सरकार और सभी राज्यों की सरकारें अपने-अपने स्तर से कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं.

पीएम मोदी की आकृति
Last Updated : Apr 6, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details