पटना: राजधानी के तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा में गुरुगोविंद सिंह का 354वां प्रकाशपर्वधूमधाम के साथ मनाया गया. देश विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं ने गुरुघर में मत्था टेककर अपने और अपने परिवार के लिए मंगल कामना की. इस मौके पर पटनासिटी के दमराही घाट पर गंगा किनारे सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने बालू से गुरुगोविंद सिंह महाराज की आकृति बनाई.
बालू से बनाई आकृति
सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने बताया कि दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली पटना साहिब है. यहां गुरु गोविंद सिंह का 354वां प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह की आकृति बालू से बनाया गया है.