बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत जीतेगा- कोरोना हारेगा: 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने के लिए बनायी गई सैंड आर्ट

कोरोना वारयस से बचाव को लेकर देश भर में अलर्ट जारी है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू आह्वान के बाद पटना के सैंड आर्टिस्ट सुधीर ने अपनी कला के माध्यम से लोगों को इसके लिए जागरूक किया है.

पटना की खबर
पटना की खबर

By

Published : Mar 21, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 5:45 PM IST

पटना: एक तरफ जहां पीएम मोदी ने 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपील की है. वहीं, उनके इसी आह्वान को सफल बनाने के लिए हर कोई लोगों को जागरूक कर रहा है. यही नहीं इस महामारी से बचाव का संदेश भी दे रहा है. ऐसे ही पटना में सैंड आर्टिस्ट सुधीर ने अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है. गंगा किनारे सैंड आर्ट बनाते हुए सुधीर लिखते हैं, 'भारत जीतेगा-कोरोना हारेगा- जनता कर्फ्यू'.

पटना सिटी के महाराज घाट पर सैंड आर्टिस्ट सुधीर ने अपने सैंड आर्ट के जरिए इस वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया है. सुधीर का मानना है कि भारत के लोगों की जागरुकता के कारण यह वायरस हार जाएगा और इस वायरस से भारत मुक्त हो जाएगा.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट
लोग हुए जागरूकमहाराज घाट पर सैंड आर्ट बनाते कलाकार सुधीर की कला को लोग निहारते नजर आए. सुधीर ने कोरोना वायरस को हराने वाली आर्ट बनायी, तो लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की.
सैंड आर्ट बनाते सुधीर

सुधीर ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने इस आर्ट को पटना सिटी स्थित महाराज घाट पर बनाया है.

यह भी पढ़ें-तेज प्रताप के सहयोगी पर तानी गई पिस्टल, ऐश्वर्या राय तलाक मामले पर दी गई धमकी

  • सुधीर कहते है कि 100 से ज्यादा देशों में कोरोना फैल चुका है.
  • अपने देश से कोरोना दूर रहे इसके लिए आर्ट बनायी है.
  • आर्ट के जरिए मैंने दिखाया है कि सब एकता से इस महामारी से लड़ेंगे.
    सैंड आर्ट को दिया अंतिम रूप
  • आर्ट में मास्क और हाथ धुलने को लेकर संदेश दिया गया है.
  • सुधीर ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है.
Last Updated : Mar 21, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details