बिहार

bihar

Bihar BJP: सम्राट चौधरी ने संभाली बिहार बीजेपी की कमान, कहा- मैं नीतीश का नाम भी नहीं लेना चाहता

By

Published : Mar 27, 2023, 7:49 PM IST

औपचारिक तौर पर बिहार भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. सम्राट चौधरी ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. बिहार के अलग-अलग हिस्सों से आए हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी को बधाइयां दी. पदभार ग्रहण समारोह के मौके पर संजय जायसवाल समेत सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर...

सम्राट चौधरी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला
सम्राट चौधरी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला

सम्राट चौधरी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला

पटना: बिहार भाजपा के 'सम्राट' की ताजपोशी हो गई है. (Bihar BJP got new state president) सम्राट चौधरीने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सम्राट चौधरी को कार्यभार सौंपा. सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी के अंदर फैसले हर समय आपके हिसाब से नहीं होते हैं. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब मैं नीतीश कुमार का नाम भी नहीं लेना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'बिहार का योगी.. आ गया सम्राट भैया', BJP कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए प्रदेश अध्यक्ष को बताया CM कैंडिडेट

नीतीश कुमार को अब कल्याण विभाग चले जाना चाहिए:पदभार ग्रहण करने के बाद बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तमाम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में काम करने का भरोसा दिलाया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब नीतीश कुमार का नाम भी मैं लेना नहीं चाहता हूं. उन्हें अब कल्याण विभाग चले जाना चाहिए. भाजपा कार्यकर्ता उनके लिए आश्रम खोल देंगे.

भाजपा के तमाम कद्दावर नेता मौजूद थे:पार्टी की ओर से आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में पूरे बिहार से आए कार्यकर्ता और जिला अध्यक्षों के अलावा बिहार भाजपा के तमाम कद्दावर नेता मौजूद थे. बिहार भर से आए हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी को बधाइयां ती भाजपा दफ्तर में आयोजित समारोह में भाजपा नेताओं के तल्ख तेवर भी दिखे.

"हम सम्राट चौधरी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं 24 घंटे मैं प्रदेश अध्यक्ष के बुलावे पर हाजिर रहूंगा केंद्र के इस फैसले से 2024 और 2025 की लड़ाई आसान हो गई है."- मंगल पांडे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

"भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष का पद कांटो भरा ताज होता है. हमारी पार्टी में यह परंपरा है कि अध्यक्ष के उम्र का परवाह किए बगैर हर उम्र के लोग पार्टी के अध्यक्ष को मानते हैं. हम लोग सम्राट चौधरी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं."-नंदकिशोर यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बड़ा फैसला लिया है. इसका असर भी भविष्य में देखने को मिलेंगे. न तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, न ही नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे. भाजपा का कोई सदस्य अगला मुख्यमंत्री होगा."-नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

"पार्टी में काम करने का अनुभव बेहतर रहा. पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी हमें भरपूर सहयोग मिला. हम सम्राट चौधरी के साथ कर्मपाल के लिए तैयार हैं. उम्मीद करते हैं कि 2024 और 2025 हमारा होगा"- संजय जायसवाल, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details