बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur lathi charge : 'गुंडे और अपराधी की तरह व्यवहार कर रही नीतीश सरकार'- सम्राट के आरोप - भाजपा कार्यकर्ता के साथ गुंडे की तरह व्यवहार

भागलपुर में गुरुवार की रात धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि सूबे में अपराधी पर वह लगाम नहीं लगा सकते हैं. लेकिन, बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लाठी जरूर चार्ज करवा सकते हैं.

सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

By

Published : Aug 4, 2023, 4:54 PM IST

सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

पटनाःबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पर भागलपुर में लाठी चार्ज किया गया वह कहीं से भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे अपनी मांग को लेकर धरना पर बैठे थे और पुलिस ने लाठी चला दी. कई पत्रकार भी घायल हुए हैं. आप खुद समझ लीजिए कि बिहार की पुलिस क्या कर रही है और नीतीश कुमार क्या कुछ करवा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Meeting at BJP state office: सम्राट ने कहा- 'बिहार में दो नेता मिलकर चुनाव जीतना चाहते हैं, यह कभी नहीं होने देंगे'

"नीतीश कुमार लगातार गुंडे और अपराधी की तरह व्यवहार कर रहे हैं. पहले भी पटना में भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे तो उन पर लाठी चार्ज किया गया था. भागलपुर में जिस तरह की घटना कल रात में हुई है निश्चित तौर पर यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें लगता है कि जानबूझकर नीतीश कुमार इस तरह का काम करके लोकतंत्र का हत्या करवा रहे हैं."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

लोकतंत्र की हत्या हो रही है: सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अगर किसी भी मांग को लेकर प्रदर्शन करते हैं या धरना देते हैं तो उन पर जिस तरह से पुलिस लाठी चार्ज करती है जिस तरह से बर्बरता से पीटा जाता है यह भी जनता देख रही है. कहीं ना कहीं समय आने पर जनता ऐसे सरकार को जवाब जरूर देगी.

मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांगः सम्राट चौधरी ने कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभाल रहा है. निश्चित तौर पर इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है. अपराधी बेलगाम है, उन पर लगाम वह नहीं लगा सकते हैं. लेकिन, बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लाठी जरूर चार्ज करवा सकते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details