पटना:भारतीय जनता पार्टी में लोगों के आने का सिलसिला जारी है. जेडीयू को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं. वहीं दूसरे खेमे से भी नेता कार्यकर्ता का बीजेपी में आना जारी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ स्तर तक जाकर लोगों से संवाद करने का नेताओं को टास्क दिया है, ताकि लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित हो सके. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है, ऐसे में ग्रामीण चिकित्सकों को बीजेपी में शामिल किया गया है. इसके अलावा पूर्व मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुई हैं. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया.
पढ़ें-Bihar BJP: JDU नेताओं ने थामा 'कमल', सम्राट चौधरी बोले- 'CM को कुर्सी की लालच.. भाग रहे हैं लोग'
बोले सम्राट चौधरी-'नीतीश मुक्त बनाएं बिहार':भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि तमाम चिकित्सकों और कार्यकर्ताओं का हम भाजपा में स्वागत करते हैं. चिकित्सकों के मुद्दे हमारी प्राथमिकताओं में शामिल हैं और हम उस पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री हो चुके हैं. तमाम कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि बिहार को नीतीश मुक्त बनाएं और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का काम करें.
"पारा मेडिकल काउंसिल के निर्माण के लिए हमलोग संघर्ष करेंगे और इसे स्थापित करने का काम करेंगे. सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और चलायी जा रही योजनाओं में ग्रामीण चिकित्सकों को किस तरह समायोजन किया जा सकता है, इसपर भी हम चिंता करेंगे."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी