बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fourth Agricultural Road Map: 'कृषि रोड मैप में लूट की छूट नहीं, तभी किसानों को होगा फायदा'- सम्राट चौधरी - कृषि रोड मैप में लूट की छूट नहीं

बिहार में आज बुधवार 18 अक्टूबर को कृषि रोड मैप की शुरुआत हो गयी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया. अब तक तीन कृषि रोड मैप से बिहार में कृषि में कई तरह के बदलाव आए हैं. चौथे कृषि रोड मैप से किस तरह की उम्मीद है, इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपनी राय रखी. उन्होंने बताया कि कैसे चौथा कृषि रोड मैप किसानों के लिए लाभदायक हो सकता है. पढ़ें, विस्तार

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 5:36 PM IST

सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा.

पटना: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बापू सभागार में चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत की. यह कृषि रोड मैप 2028 तक के लिए है और बिहार सरकार इस पर 162000 करोड़ की राशि खर्च करेगी. बापू सभागार में सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. सम्राट चौधरी ने कहा चौथा कृषि रोड मैप का शुभारंभ राष्ट्रपति ने किया है अच्छी बात है, लेकिन इसमें लूट की छूट नहीं हो ये ध्यान देना होगा.

इसे भी पढ़ेंः President Bihar Visit: बिहार के चौथे कृषि रोडमैप की शुरुआत, राष्ट्रपति बोली- 'कृषि बिहार की संस्कृति का हिस्सा'

"चौथा कृषि रोड मैप का शुभारंभ आज हुआ है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसका उद्घाटन किया है. अच्छी बात है. बिहार में किसानों को इसका फायदा मिले इसका ध्यान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रखना होगा. कृषि रोड मैप में लूट की छूट नहीं हो तो किसानों को काफी फायदा होगा."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

कृषि रोड मैप का लाभ नहीं मिलाः सम्राट चौधरी ने कहा कि इससे पहले भी तीन कृषि रोड मैप बिहार में लागू किया गया. हमें नहीं लग रहा है कि उसका लाभ बिहार के किसानों को ठीक ढंग से मिला है. यही कारण है कि अभी भी बिहार में किसानों की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार का जो बजट होता है उसमें अधिकांश राशि केंद्र सरकार के द्वारा ही दी जाती है. यह बात जानता भी जानती है इसीलिए हम चाहेंगे की चौथी कृषि रोड मैप ठीक ढंग से लागू हो और कहीं से भी इसमें लूट की छूट नहीं होनी चाहिए.

नीतीश की एनडीए में इंट्री पर सम्राट का तंजः जब सम्राट चौधरी से सवाल किया गया कि प्रशांत किशोर कहते हैं कि अभी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी में जाने के लिए अपने आदमी को लगा रखे हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि अब ऐसी कोई बात नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह जी ने सब कुछ साफ कर दिया है. अब कहीं से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एंट्री एनडीए में नहीं होगी. बिहार में 40 में से 40 सीट एनडीए गठबंधन मिलकर लड़ेगी और सभी सीटों पर हमारी जीत होगी. जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.

इसे भी पढ़ेंः President Droupadi Murmu के कार्यक्रम में विजय सिन्हा को नहीं मिला निमंत्रण, BJP ने जताई नाराजगी

इसे भी पढ़ेंः Bihar Agricultural Road Map: 'जब किसान आत्मनिर्भर हो जाएंगे तो कृषि रोड मैप की जरूरत नहीं होगी', मंत्री श्रवण कुमार

इसे भी पढ़ेंः President Retirement Plan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रिटायरमेंट प्लान, बोलीं- 'पद छोड़ने के बाद अपने गांव जाकर खेती करूंगी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details