बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अयोध्या की तरह बिहार में सीता मईया का मंदिर बनेगा', नालंदा में सम्राट चौधरी ने की घोषणा - सम्राट चौधरी

Samrat Choudhary: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार में सीता मईया का मंदिर बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो अयोध्या की तरह बिहार में भी मंदिर बनेगा. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में सम्राट चौधरी
नालंदा में सम्राट चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 6:30 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

नालंदाः बिहार के नालंदा में भाजपा महिला मोर्चा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में सम्राट चौधरी ने बड़ी घोषणा की. राजगीर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बिहार में 2025 में भाजपा की सरकार बनती है तो अयोध्या की तरह यहां भी सीता मईया का मंदिर बनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने सदन में महिलाओं की भागीदारी लो लेकर भी घोषणा की.

"जिस तरह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. 2024 में केंद्र में और 2025 में बिहार में भाजपा अकेले सरकार बनाएगी तो बिहार में राम मंदिर से भी भव्य सीता मईया का मंदिर का निर्माण होगा."-सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

नालंदा में भाजपा महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन करते सम्राट चौधरी

'देश दुनिया में मोदी जी का डंका':सम्राट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित लोगों की वजह से ही देश दुनिया में मोदी जी का डंका बज रहा है. उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया कि आप अपने क्षेत्र को आगामी लोकसभा और विस चुनाव से पहले मजबूत करें ताकि 40 में से 40 सीट पर जीत हासिल हो. अकेले दम पर बिहार में सरकार बनाएं.

नालंदा में भाजपा महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में मौजूद नेता

माफियाओं पर कसेगा नकेलः सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही राज्य में भूमि, शराब और बालू माफियाओं की जगह या तो नेपाल होगा या फिर उनका गया में पिंडदान होगा. इस दौरान राज्य सरकार पर जमकर बरसे. कहा कि अब किसी को साथ लेकर सरकार नहीं बल्कि अपने दम पर बनाएंगे.

नालंदा में भाजपा महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में मौजूद नेता

फूल माला से स्वागतः कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह ने किया. सम्राट चौधरी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रेणु देवी, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन व धर्मशीला गुप्ता शामिल रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद वंदे मातरम गीत के बाद सभी मेहमानों को फूल माला, स्वागत गान, नृत्य और बुके के जरिए स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ेंःED-CBI लालू फैमिली के लिए चार्जशीट गहना के समान, सम्राट बोले- 'पहले चारा फिर नौकरी खा गये'

'..मेरे पास मां सीता है', जानकी मंदिर की नींव रखकर नीतीश कुमार ने राजनीति के दूसरे अध्याय की शुरुआत की

Last Updated : Jan 10, 2024, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details