पटना:इंडिया गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर सस्पेंस बना हुआ है. बैठक के टलने की खबरें हैं, हालांकि पुष्टि नहीं की गई है. वहीं इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि गठबंधन के लोग बैठक कैंसिल क्यों कर रहे यह पता नहीं लेकिन सब मिलकर भी लड़ें तो भी नरेंद्र मोदी को हरा नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकजुटता से कुछ होने वाला नहीं है जनता ने जवाब दे दिया है.
'इंडी गठबंधन के लोग मुंह छुपाते फिर रहे'- सम्राट चौधरी: नरेंद्र मोदी इस देश में एक गारंटी के तौर पर उभरे हैं. नौ साल तक उन्होंने देश का विकास किया और आगे बढ़ाने का काम किया है. सभी समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम किया है. उसी का परिणाम है कि इंडी गठबंधन के लोग मुंह छुपाते फिर रहे हैं.
"इस चुनाव परिणाम के बाद क्या हो रहा है देखिए. किस तरह इंडी गठबंधन के लोग बयान दे रहे हैं. क्या क्या कह रहे हैं कि इस चुनाव परिणाम का असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा. उन्हें पता होना चाहिए कि यही वोटर लोकसभा चुनाव के भी वोट देते हैं ये शायद नहीं जानते हैं."- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
सुनील पिंटू के बयान पर सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया:जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के बयान मोदी है तो मुमकिन है पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि मोदी जी देश को आगे बढ़ाने का काम करते हैं. नरेंद्र मोदी साफ तौर पर कहते हैं कि हमारे लिए देश पहले है,उसके बाद पार्टी है.