बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सम्राट चौधरी का बड़ा आरोप: 'शराब और बालू माफिया के पैसे से चल रहा JDU' - liquor and sand mafia

बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. कहा बिहार में रूल ऑफ लॉ नहीं रह गया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू शराब माफिया और बालू माफिया के पैसे से चल रहा है. आरजेडी तो चलता ही था, यह बात खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते रहे हैं.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी

By

Published : Dec 2, 2022, 3:48 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने जदयूपर बड़ा (Samrat Chaudhary allegation on JDU) आरोप लगाया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू शराब माफिया और बालू माफिया के पैसे से चल रहा है. आरजेडी तो चलता ही था, यह बात खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते रहे हैं. अब जदयू भी शराब माफिया और बालू माफिया के पैसे से चल रहा है. शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा बिहार में रूल ऑफ लॉ नहीं रह गया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार भाजपा के पोस्टर से बदल गये चेहरेः सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को मिली जगह

सम्राट चौधरी का JDU पर बड़ा आरोप

एक दर्जन मंत्री चार्जशीटेडः सम्राट चौधरी ने महागठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब 'ठगबंधन' के साथ नीतीश कुमार चल गए हैं तो रुल ऑफ लॉ कैसे रह सकता है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार के एक दर्जन मंत्री आपराधिक मामले में चार्जशीटेड हैं. सम्राट चौधरी ने अति पिछड़ों को अपमानित करने का भी आरोप नीतीश कुमार पर लगाया. उन्होंने पूछा कि आयोग की रिपोर्ट क्यों नहीं सार्वजनिक की गई है.


कुढ़नी में जीत का दावाः तेजस्वी यादव के बयान कि बीजेपी के सामने कभी नहीं झुकेंगे, पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा लालू प्रसाद यादव को बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री बनाया था. लालू प्रसाद यादव ही नहीं नीतीश कुमार को भी बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री बनाया था. कुढ़नी चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का कदम पड़ते ही जहां पहले बीजेपी का उम्मीदवार 10000 वोट से जीतता अब 20,000 से अधिक वोटों से चुनाव जीतेगा.

इसे भी पढ़ेंः अति पिछड़ों के दुश्मन हैं नीतीश कुमार, लालू जो कह रहे हैं वो कर रहे हैं: सम्राट चौधरी

'जदयू शराब माफिया और बालू माफिया के पैसे से चल रहा है. आरजेडी तो चलता ही था, यह बात खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते रहे हैं. नीतीश कुमार के कदम पड़ते ही जहां पहले बीजेपी का उम्मीदवार 10000 वोट (कुढ़नी उपचुनाव) से जीतता अब 20,000 से अधिक वोटों से चुनाव जीतेगा'-सम्राट चौधरी, नेता विरोधी दल, विधान परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details