पटनाः बिहार के पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जन सहयोग कार्यक्रम कई लोगों से मुलाकात की, सोमवार को सम्राट चौधरी से लोहार जाति के लोगों ने मुलाकात की और अपनी परेशानी बताई. लोहार जाति के लोगों ने बताया कि जातीय जनगणना सूची में उन्हें जगह नहीं दी गई है, जिसे लेकर इस समाज ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मदद मांगी और उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने को कहा.
Bihar Caste Census: लोहार समाज को जातीय जनगणना सूची में शामिल करने की मांग, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र - जातीय जनगणना
बिहार में हो रही जातीय जनगणना में लोहार जाति को सूची में नहीं रखा गया है, जिसके बाद से ही लोहार जाति के लोग लगातार जातीय जनगणना सूची में जगह दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर लोहार जाति का एक समूह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सहयोग कार्यक्रम पहुंचा और उनसे लोहार जाति को सूची में जगह दिलाने की मांग की.
![Bihar Caste Census: लोहार समाज को जातीय जनगणना सूची में शामिल करने की मांग, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18392040-thumbnail-16x9-pivcb.jpg)
लोहार समाज जातिगत गणना की सूची में नहींःवहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आज जन सहयोग कार्यक्रम में कई लोग आए और अपनी समस्याएं रखी. इस कार्यक्रम में आज लोहार समाज के लोग आए और कहा कि उन्हें जातिगत गणना की सूची में नहीं रखा गया है. लोहार समाज तो अपने आप में एक जाति के तौर पर जाना जाता था, इसलिए मैंने उनकी बात सुनकर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को एक पत्र लिखा और आग्रह किया है कि लोहार समाज को जाति गणना की सूची में जोड़ा जाए.
"इस समाज को आजादी के समय से ही मान्यता मिली है और ऐसा क्या कारण बना कि इस समाज को जातिगत गणना की सूची में नहीं जोड़ने का सरकार द्वारा काम किया गया. लोहार समाज की उपजाति नहीं है या एक जाती है. इसलिए इसे भी जातिगत गणना की लिस्ट में जगह मिलनी चाहिए"-सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
कल्यानबीघा को लेकर सरकार पर कसा तंजःसम्राट चौधरी ने बताया कि जन सहयोग कार्यक्रम में और कई गंभीर मामले आए खास करके एक कल्यानबीघा का मामला आया, जहां के लोग सुरक्षित नहीं है, जमीन बचाने के लिए भागे फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब कल्यानबीघा में भी न्याय नहीं मिल रहा हो तो यह चिंता का विषय है.