पटनाःबीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरीआज पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह के साथ-साथ पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा मौजूद रहीं. इस मौके पर बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने उनका पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में जमकर स्वागत किया और सम्राट चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए.
ये भी पढ़ेंःBihar Politics: सम्राट चौधरी के स्वागत में लड्डू तैयार, BJP कार्यकर्ताओं के बीच बाटेंगे विधायक
'40 में से 40 सीट जीतेगी बीजेपी': स्वागत करने आए पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इसीलिए हजारों की संख्या में पटना एयरपोर्ट पर यह कार्यकर्ता पहुंचे हैं. बिहार बीजेपी सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनने से काफी मजबूत होगी और जो प्रयास भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कर रही है, उसमें हम लोग सफल होंगे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बिहार में 40 में से 40 सीट जीतेगी. हमें उम्मीद है कि हमारा संगठन और ज्यादा मजबूत होगा और जो जनता की सोच पर खरा उतरेगा.