पटना:भारतीय जनता पार्टीसत्ता का सेमीफाइनल फतह कर चुकी है. जीत का जश्न देशभर में देखा जा रहा है. वहीं भाजपा के दिग्गज नेता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने प्रदेश कार्यालय में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी है. चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत: बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो चौंका देने वाले नतीजे सामने आए हैं. अब तीनों राज्यों में भाजपा सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. तीन राज्यों के चुनावी नतीजे से देशभर के भाजपा नेता उत्साहित हैं. बिहार भाजपा ने चुनाव में जीत को मोदी मैजिक करार दिया है.
'मोदी मैजिक की वजह से जीत':प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि देश में मोदी मैजिक चल रहा है, ये मोदी गारंटी की जीत है. चाहे वो कांग्रेस हो या कोई और, देश में सारे गारंटी फेल हो गए हैं. नरेंद्र मोदी के नाम पर ही राज्यों के चुनाव में जीत हासिल हुई है. कहा कि यह मोदी गारंटी की जीत है और देश में सिर्फ और सिर्फ मोदी गारंटी ही चलेगा. विपक्षी दलों के महागठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले अपनी-अपनी डफली बजा रहे हैं.