सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा. पटनाः राजधानी पटना में 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर भाजपा विरोधी नेताओं की बैठक हुई. करीब 4 घंटे चली बैठक में 15 दलों के नेताओं ने भाग लिया. बैठक का कोई ठोस नतीजा तो नहीं निकला लेकिन अगली बैठक की तारीख तय की गई. शिमला में अगली बैठक होनी है. सभी नेताओं ने नीतीश कुमार के प्रयास की सराहना की. वहीं खाने की भी तारीफ की. लेकिन, विपक्षी दलों की इस बैठक पर भाजपा ने महागठबंधन नेताओं की खिंचाई की.
इसे भी पढ़ेंः 15 दल.. 27 नेता.. एकजुटता पर महामंथन.. रिजल्ट के लिए शिमला का इंतजार
"लिट्टी कैसे बनाना है, शादी करना चाहिए राहुल को यही था बैठक का एजेंडा. ममता दीदी बिना किसी एजेंडा का ही कह दी कि हम सब साथ हैं. जो बोलेगा बीजेपी उसका खिलाफ करेंगे. इ तो विरोधी का काम है, इसमें क्या नया हुआ. चाय-नाश्ता किया अच्छा किया, लेकिन हमको दुख है कि नीतीश बाबू के लिए कुछ नहीं किया"-सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
लिट्टी-चोखा का मजा लेकर चले गएः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राजधानी पटना में जो लोग आए थे वह लिट्टी चोखा और रसगुल्ले का मजा लेकर चले गए. लालू जी ने उन्हें लिट्टी बनाने के गुर भी सिखाए होंगे. सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को कुछ भी नहीं बनाया यह हमको अफसोस है. वहीं एक बार फिर शिमला में बैठक होने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई हनीमून थोड़े ही मनाने जा रहे हैं, बैठक ही करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः Lalu On Rahul Gandhi Marriage: 'शादी करिए, दाढ़ी मत बढ़ाइए.. हम लोग बारात चलेंगे' राहुल गांधी से बोले लालू यादव
क्या कहा था नेताओं ने: बता दें कि विपक्षी एकता की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि नीतीश जी ने आज लंच में हमें बिहार की सारी डिसेज खिलाई. लिट्टी चोखा, गुलाब जामुन मैंने सब खाया. राहुल ने आगे कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है. हम सब एक साथ खड़े हैं. वहीं लालू प्रसाद ने राहुल को शादी कर लेने की सलाह दी थी. सम्राट चौधरी इन्हीं नेताओं के बयान पर तंज कस रहे थे.