बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD Coffin Tweet पर हंगामा, BJP बोली- 'आरजेडी को जनता इसी में पैक करेगी' - ETV bharat news

प्रधानमंत्री ने रविवार को नए सासंद भवन का उद्घाटन कर दिया है. इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. राजद ने ट्वीट के जरिये एक ताबूत की तस्वीर को साझा किया है. जिसमें नए सांसद भवन को ताबूत से तुलना कर दिया है.सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद ने बना कर अपनी मंशा जाहिर की है ताबूत. राजद को 2024 और 2025 में राजनीतिक रूप से देश की जनता राज्य की जनता राजद को बंद करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

By

Published : May 28, 2023, 3:51 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना:नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर देशभर मेंजहां उत्साह का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीति गरमा गई है. रविवार को राजद की ओर से किये गए एक ट्वीट ने हंगामा बरपा दिया है. राजद ने ट्वीट के जरिये एक ताबूत की तस्वीर को साझा किया तो इस पर अब राजनीति तेज हो गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि राजद ने ताबूत को ट्वीट कर अपनी मंशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 में राजनीतिक रूप से जनता राजद इसी ताबूत में पैक कर देगी.

ये भी पढ़ें: New Parliament Building: RJD का विवादित ट्वीट, ताबूत से की नए संसद भवन की तुलना

संसद भवन के उद्घाटन से जनता खुश हैं:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जो विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं उसपर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजद ने जिस तरह देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर का माखौल उड़ाया है. उससे इनकी मानसिकता समझ में आ गई है. आज देश को 140 करोड़ जनता नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर काफी खुश है. देश में पहली बार ऐसा भवन बनाया गया है जहां से देश को चलाया जाएगा देश को आगे बढ़ाने को रणनीति बनाई जाएगी.


सड़क पर चलेंगे तो सेहत ठीक होगी:सम्राट चौधरी ने कहा बिहार में कांग्रेस प्रतिरोध मार्च कर रहा है. सत्ता से अलग होने के बाद कांग्रेस के नेता हृष्ट पुष्ट हो गए है थोड़ा सड़क पर चलेंगे तो सेहत ठीक होगी. वहीं जदयू द्वारा उपवास कार्यक्रम पर भी उन्होंने तंज कसा. उन्होंने कहा की आज कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कुछ से कुछ बोले जा रहे है. नीति आयोग को बैठक में नहीं गए. उन्होंने कहा कि दोपहर में होता तो मैं जाता.

"राजद ने जिस तरह देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर का माखौल उड़ाया है. उससे इनकी मानसिकता समझ में आ गई है.जनता राष्ट्रीय जनता दल को इसी ताबूत में बंद कर देगी जनता उन्हे अच्छा से सबका सिखाएगी."- सम्राट चौधरी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

विरोध को जनता देख रही है:उन्होंने कहा कि देश की जनता नए संसद भवन को लेकर खुश हैं. वहीं जदयू के लोग विरोध कर रहे हैं और विरोध भी कैसा ये भी लोग देख रहे हैं. विरोध के तरीके को जनता देख रही है.जदयू के लोगो बोल रहे हैं कि संविधान का अपमान हो रहा है. पहले ये वो देखे की उसने क्या क्या किया है. किस तरह मुख्यमंत्री राज्य को बर्बाद कर रहे है. प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. वे बिहार को नुकसान करने में लग गए हैं. समय आ गया है जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details