पटना: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने राज्य में अचानक बढ़े अपराध पर नीतीश सरकार पर हमला किया है. उन्होंने गोपालगंज में छात्र अंकित की हत्या और पुलिस की नाकामी पर सरकार को घेरते हुए कहा है कि राजद के गुंडों के आगे नीतीश कुमार का शासन और प्रशासन नतमस्तक है. इस राज में अब अतिपिछड़े, दलित, शोषितों को टारगेट किया जा रहा है. जिसका जीता जागता उदाहरण अंकित की दिनदहाड़े चाकू से गोद कर की गई हत्या है.
ये भी पढ़ें :सम्राट चौधरी का दावा- 'महागठबंधन कभी भी बीजेपी से चुनाव नहीं जीत सकती है'
फास्ट ट्रैक कोर्ट अभियुक्तों को मिले सजा:नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा की पुलिस की निष्क्रियता से एफआईआर में नामजद सभी अभियुक्त अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. छात्र अंकित की हत्या का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर नामजद सभी अभियुक्तों को अविलम्ब सजा दिलाई जाय. सम्राट चौधरी ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार में राज्य में, हत्या, लूट अपहरण की घटनाओं में पिछले छह महीने में बेतहाशा वृद्धि हुई है. लोगों राजद के गुंडों से दहशत में हैं.
"पुलिस की निष्क्रियता से एफआईआर में नामजद सभी अभियुक्त अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. छात्र अंकित की हत्या का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर नामजद सभी अभियुक्तों को अविलम्ब सजा दिलाई जाय."-सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष
पुलिस बालू-दारू से अवैध उगाही में व्यस्त :उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस बालू-दारू से अवैध उगाही में व्यस्त और अपराधी बेलगाम, बेखौफ हैं. नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार से सवालिया लहजे में पूछा है कि आप किस बात का समाधान कर रहे हैं. समाधान के नाम पर लोगों को गुंडों की भेंट चढ़ा रहे हैं और आपकी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है. सरकार के लोगों टिका टिप्पणी करने में लगी हुई है.