पटना:राजधानी के बाढ़ में बीजेपी कार्यालय में पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएए को लेकर जागरुकता अभियान सहित संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता सहित कई लोग शामिल हुए. सम्राट चौधरी ने कहा कि चुनाव नजदीक है और जनता के बीच फैली गलतफहमी को दूर करना जरूरी है.
बीजेपी ने की प्रेस वार्ता
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. ऐसे में सूबे की राजनीति भी गर्म होती नजर आ रही है. हर दल के लोग जनता के बीच फैली गलतफहमी को दूर करने में कोई कोर- कसर छोड़ना नहीं चाहती. वहीं सीएए को लेकर हो रही गलतफहमी दूर करने के उद्देश्य से मंगलवार को बाढ़ में ढेलवा गोसाईं इलाके के बीजेपी जिला कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने एक प्रेस वार्ता की.
सीएए नागरिकता देने का कानून- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि 1950 में अल्पसंख्यकों की 23 प्रतिशत आबादी पाकिस्तान में थी, जो घटकर आज की तारीख में 3 परसेंट हो गई है. पाकिस्तान पूरी तरह बंटवारे के बाद इस्लामिक कंट्री बन गया है. ऐसे में सीएए जैसे कानून की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सीएए कानून भारत में रह रहे किसी भी मुसलमान की नागरिकता नहीं ले सकता. बल्कि इस कानून के तहत बाहर से आए हुए शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.
'विपक्ष कर रहा जनता को गुमराह'
सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी एनआरसी को लेकर कोई चर्चा नहीं किया है. आज विरोधी पार्टियां पूरे देश में खासकर बिहार जैसे राज्यों में जनता के बीच भ्रम फैला रही हैं. जिसको बीजेपी सरकार जागरुकता अभियान के जरिये दूर करने का प्रयास करेगी. बता दें कि प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह, वरिष्ठ नेता मुकेश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज शर्मा, अवधेश सिंह, सुभाष रंजन रमन, हीरा सिंह समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.