सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बिहार पटना :सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके संसद में दिए गए बयान पर निशाना साधा तो बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की याददाश्त कमजोर हो गई है. सम्राट चौधरी ने कहा कि अब नीतीश की प्रासंगिकता बिहार में खत्म हो चुकी है. अगर दम है तो बिहार विधानसभा भंग करके चुनाव में आएं, हम उनकी भी जमानत जब्त करा देंगे.
ये भी पढ़ें- 'ये लोग काम नहीं करते, सिर्फ बोलते रहते हैं'.. नीतीश कुमार का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
नीतीश की कमजोर हो गई याददाश्त: दरअसल, कल हुए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर आज नीतीश कुमार ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सदन में जो कुछ कहा उसका उद्देश्य सिर्फ सदन को भटकाना था. उनकी इस टिप्पणी के खिलाफ खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश जी को भूलने की आदत हो गई है. अविश्वास प्रस्ताव पर खुद प्रधानमंत्री जवाब दे रहे थे. बल्कि उनके जवाब को विपक्ष ने अनसुना किया और सदन छोड़कर बाहर निकल गए.
''जो लोग विपक्षी एकता की बात करते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि सदन की क्या गरिमा होती है. किस तरह से सवाल जवाब दिया जाता है. हम शुरू से कहते रहे हैं कि मुख्यमंत्री का याददाश्त कमजोर हो गया है. यही कारण है कि बिहार में जो सरकार चल रही है, उसमें सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो रहा है. जिस आदमी की याददाश्त ही नहीं रहे वह किस तरह से सत्ता को चला रहा है. यह भी लोग देख रहा है.''- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बिहार
नीतीश अब बिहार में अनपॉपुलर : उनसे जब पूछा गया कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि भाजपा इस बार पूरी तरह से खत्म हो जाएगी, तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब अन पॉपुलर हो गए हैं. उन्हें अगर हिम्मत है तो बिहार विधानसभा से वह इस्तीफा दें और अभी चुनाव करवा लें, लोकसभा चुनाव तो अभी दूर है, अभी अगर वह चुनाव करवाएंगे, तो हम कह रहे हैं कि उनके पार्टी की जमानत जप्त हो जाएगी. उनकी पार्टी भी खत्म हो जाएगी.
नीतीश को सम्राट चौधरी की चुनौती: सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लेकर जो बयान वह दे रहे हैं इससे स्पष्ट है कि उन्हें बिहार में भारतीय जनता पार्टी की ताकत का अंदाजा नहीं है, हम इसीलिए कह रहे हैं कि अगर उन्हें महागठबंधन पर इतना ही भरोसा है तो वह विधानसभा से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में आ जाएं. एकबार ऐसा कर जोर आजमाइश में कर लें.