पटना: भारतीय जनता पार्टी ने युवा नेता सम्राट चौधरी को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. सम्राट चौधरी के नेतृत्व में ही लोकसभा 2024 और विधानसभा 2025 का चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. इससे पहले पार्टी ने सम्राट चौधरी को विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी थी. युवा नेता सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा नेताओं में खुशी है. भाजपा के तमाम बड़े नेता सम्राट चौधरी के सरकारी आवास पर जाकर बधाइयां (BJP leaders congratulated samrat chaudhary) दीं. कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar BJP: 'बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर BJP हासिल करेगी जीत..' नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का दावा
पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी: बिहार विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पूर्व मंत्री नीरज बबलू, हरी भूषण ठाकुर, नितिन नवीन, शाहनवाज हुसैन समेत कई नेताओं ने सम्राट चौधरी को बधाई दी. सम्राट चौधरी के सरकारी आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र के नेताओं ने सही और सटीक फैसला लिया है. सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू: पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को इसके लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. शाहनावज हुसैन ने लोकसभा की 40 में 40 सीट जीतने का दावा किया. साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में जीत की उम्मीद जतायी. भाजपा के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि 'सिंहासन खाली करो कि भाजपा आती है'. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा आत्मनिर्भर होगी.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को हम बधाई देते हैं. सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. 40 में से 40 सीट बिहार में हम जीतेंगे. विधानसभा चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन पार्टी करेगी"-शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री