पटना:बिहार बीजेपी में बड़ा फेर बदल किया गया है. जेपी नड्डा ने संजय जायसवाल की जगह अब सम्राट चौधरी को बिहार का बीजेपी अध्यक्ष घोषित किया है. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने बड़ा फैसला लेते हुए सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी की कमान सौंप दी है. फिलहाल सम्राट चौधरी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सम्राट चौधरी पर भरोसा जताया गया है.
पढ़ें-Rahul Gandhi defamation Case : मानहानि मामले में राहुल को दो साल की सजा, जमानत पर रिहा
बिहार बीजेपी अध्यक्ष बने सम्राट चौधरी: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को आज बिहार बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कार्यकाल खत्म हो चुका था. इस बार नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बिहार में अध्यक्ष बनाया गया है. आपको बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव होना है और लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करना है. इसे लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए ही प्रदेश अध्यक्ष बदले गए हैं. सम्राट चौधरी को नए प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा दिया गया है.
संजय मयूख ने दी जानकारी:बीजेपी के विधान पार्षद शाह राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने इसकी जानकारी आज बिहार विधानसभा के बाहरी परिसर में दी. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को बिहार का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. निश्चित तौर पर बिहार बीजेपी को इसलिए मजबूती मिलेगी. हालांकि संजय जायसवाल को अब कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी, इसका फैसला नहीं हुआ है.
"बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बिहार भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है."-संजय मयूख,राष्ट्रीय प्रवक्ता ,बीजेपी