पटना: जुमे की आखरी नमाज के बाद कुछ लोगों ने यूपी के कुख्यात अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगाए गए थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में भी नारे लगे थे. जिसके बाद बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. भाजपा इस मुद्दे पर सरकार पर लगातार हमला कर रही है. आज शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा हमला करते हुए सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'तो... नीतीश को मिट्टी में मिला देंगे', भामा शाह जयंती पर बोले सम्राट चौधरी
तुष्टीकरण की जा रही : सम्राट चौधरी ने कहा कि इस सरकार में गुंडे और बदमाशों के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं. सरकार अभी तक ऐसे लोगों पर कोई एक्शन नहीं लेती है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो ये स्पष्ट हो जाएगा की नीतीश कुमार तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि इस घटना को 24 घंटा से अधिक होने को है और कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बिहार की जनता देख रही है कि अपराधी, आतंकवादी का तुष्टीकरण किया जा रहा है.