बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'कौन होगा विपक्ष का दूल्हा..' विपक्षी एकता पर सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार से पूछा - नित्यानंद राय और चिराग पासवान की मुलाकात

बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने की कोशिश के तहत तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान मिशन 2024 को लेकर उन्होंने विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. इस पर बीजेपी ने तंज कसा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष की बारात का दूल्हा (पीएम कैंडिडेट) कौन होगा, बताना चाहिए.

bjp state president samrat chaudhary
bjp state president samrat chaudhary

By

Published : Apr 14, 2023, 1:20 PM IST

नित्यानंद राय और चिराग पासवान की मुलाकात

पटना:विपक्षी एकजुटता को लेकर सबसे ज्यादा कोशिशें सीएम नीतीश कुमार ही कर रहे हैं. दिल्ली दौरे के दौरान वे आत्मविश्वास से लबरेज भी नजर आए और लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को धूल चटाने का दावा भी किया. इन सबके बीच प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया और पूछा कि विपक्ष की बारात का दूल्हा कौन होगा?

पढ़ें- 'दूल्हा' की बात कहते रहे KCR और मुस्कुराते रहे नीतीश, 'ना' नहीं किया

बोले सम्राट- 'विपक्ष का दूल्हा कौन है?':दरअसल विपक्ष में आजतक पीएम कैंडिडेट को लेकर एकमत नहीं बन सका है. कांग्रेस के साथ ही आप पार्टी और बीआरएस भी पीएम कैंडिडेट को लेकर खामोश रहा है.ऐसे में बीजेपी ने विपक्ष की दुखती रग पर हाथ रखा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के सामने कोई टिक सकेगा. विपक्ष में बहुत सारे पीएम उम्मीदवार हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बताना चाहिए की विपक्ष की बारात का दूल्हा कौन है. सम्राट चौधरी ने ये बातें सरदार पटेल सामाजिक एकता परिषद की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही हैं.

"इनकी विपक्षी एकता लोकसभा चुनाव से पहले ही ताश के महल की तरह धराशायी हो जाएगी. विपक्षी दलों में हर दूसरा शख्स पीएम कैंडिडेट है. नीतीश और तेजस्वी को बताना चाहिए कि विपक्ष की बारात का दूल्हा कौन है."- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

पीएम कैंडिडेट को लेकर एक राय नहीं: सितम्बर 2022 को जब केसीआर पटना आए थे, तब मीडिया ने उनसे पीएम कैंडिडेट को लेकर सवाल किया था. जवाब में तेलंगाना के सीएम ने कहा था कि बिना दूल्हे के शादी नहीं होती है. इस बयान से नीतीश कुमार नाखुश नजर आए थे और विपक्षी एकजुटता की मुहिम को धक्का लगा था. केसीआर ने पीएम कैंडिडेट को दूल्हा की संज्ञा दे डाली थी. इसके बाद से राजनीति में दूल्हा शब्द विपक्ष के पीएम कैंडिडेट के तौर पर काफी इस्तेमाल होता है.

नित्यानंद राय और चिराग पासवान की मुलाकात: एक तरफ विपक्ष को एकजुट हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी अपने पुराने साथियों को एक करने की राह पर चलती दिख रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान के आवास पर उनसे मुलाकात की है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बिहार में अभी राजनीतिक हलचल तेज हैं,और ऐसे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का चिराग पासवान से मुलाकात बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा रहा है.

हालांकि चिराग पासवान से मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. वहीं चिराग पासवान ने नित्यानंद राय से मुलाकात पर कहा कि कई विषयों को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री से बातचीत हुई है. चिराग पासवान ने कहा नित्यानंद राय जी हमारे पिता के पुराने साथी हैं और उनके सहयोगी रहे हैं.

"उनसे मुलाकात कर व्यक्तिगत चर्चाएं हुई हैं. बीजेपी से सही समय आने पर गठबंधन भी किया जाएगा. नीतीश को बिहार की कोई चिंता नहीं है सिर्फ पीएम की कुर्सी पर नजर है."- चिराग पासवान, जमुई सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details