पटना:राजधानी पटना केबाढ़ नगर परिषद के 151 साल पूरा करने पर (Foundation Day Celebration In Barh) स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्धाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad Inaugurated Program)ने किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लोगों को नगरीय सुविधाओं की बेहतरी की दिशा में प्रयत्नशील है.
ये भी पढ़ें-Video: पुलिस जिप्सी पर हाईवा पलटने के बाद लगी आग, फिर तीन 3 पुलिसवाले की मौत
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि शहरों के विकास में शहरी निकायों की स्थायी सशक्त समिति एवं जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका है. उन्होंने इस दौरान बाढ़ नगर परिषद में सम्राट अशोक भवन के निर्माण हेतु स्वीकृति देने और इसकी निर्माण कार्य शीघ प्रारंभ होने की जानकारी दी है.
साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की प्रतिबद्धता है कि शहरों में सभी मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को समयबद्ध तरीके से मिले. उनका जीवन आसान बने. इसके लिए संवेदनशीलता के साथ काम करने की जरुरत है.
समारोह में उन्होंने कहा कि बाढ़ की धरती कई कर्मयोगियों की भूमि रही है. बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस इलाके को सींचा और संवारा है. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जैसे कर्मठ जनप्रतिनिधि का संसदीय क्षेत्र है. निश्चित रूप से बाढ़ की शहरी आबादी की वर्तमान समस्या जल-जमाव से मुक्ति हेतु सरकार की ओर से विशेष प्रयास किए जाएंगे.