पटनाःदेश में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट है. ऐसे में पटना के पीएमसीएच में बुधवार को कोरोना की संदिग्ध युवती पहुंची. जहां पीएमसीएच प्रबंधन ने वायरोलॉजी वार्ड में मरीज को ले जाकर उसका सैंपल लिया और जांच के लिए कोलकाता भेजा दिया.
कुरियर से कोलकाता भेजी गई रिपोर्ट
पीएमसीएच वायरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रभारी डॉ सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि पीएमसीएच के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में अच्छी मात्रा में सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि सरकार के जरिए भी कई एडवाइजरी जारी है कि किसी भी हालत में किसी संदिग्ध का सैंपल कलेक्शन छूटे नहीं. उन्होंने कहा कि सैंपल कलेक्शन के बाद कुरियर के जरिए कोलकाता रिपोर्ट भेजा जाती है और 2 दिन में रिपोर्ट चली आती है.
'लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं'
डॉ सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि कुरियर के माध्यम से कोलकाता सैंपल जांच भेजने के लिए सरकार ने ही निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच से अभी तक 6 सैंपल लिए गए हैं और सभी निगेटिव पाए गए हैं. डॉक्टर ने ये भी कहा कि बिहार में करोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है.