पटना: बिहार में कोरोना वायरस ने खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है. संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ने के चलते सरकार की चिंता भी बढ़ गई है. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बिहार में जो स्ट्रेन मौजूद है, वह ब्रिटेन का है या ब्राजील का. इसकी जांच के लिए पटना एम्स और एनएमसीएच के कुछ संक्रमितों के सैंपल को भुवनेश्वर लैब भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- कोविड महामारी के बीच मिली हनुमान जी की 'संजीवनी', मुफ्त ऑक्सीजन, इलाज सहित कई सुविधाएं भी
एनएमसीएच की मिली रिपोर्ट
नए स्ट्रेन के विदेशी होने या नहीं होने को लेकर सरकार मंथन कर रही है. इसी सिलसिले में राज्य सरकार ने पटना एम्स और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कुछ संक्रमित मरीजों के सैंपल को जांच के लिए भुवनेश्वर लैब में भेजा था. एनएमसीएच के नमूने की रिपोर्ट मिल गई है. वह ब्राजील या ब्रिटेन का स्ट्रेन नहीं है.
रिपोर्ट का है इंतजार
बता दें कि ब्राजीलियन और ब्रिटेन का स्ट्रेन बहुत तेजी से फैलता है. एम्स के नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है. उसके आने के बाद ही नए इस स्ट्रेन के स्वरूप के बारे में कुछ कहा जा सकता है.
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि अप्रैल महीने में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है. पटना एम्स के नमूने की रिपोर्ट का इंतजार है. एनएमसीएच के नमूनों से यह स्पष्ट नहीं है कि नया स्ट्रेन ब्राजील या ब्रिटेन का है.