बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार, सुशील मोदी समेत कई अधिकारियों ने कराया कोरोना टेस्ट - corona in bihar

तीन दिन पहले ही कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को शपथ दिलाई थी. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी शामिल हुए थे.

बिहार कोरोना
बिहार कोरोना

By

Published : Jul 4, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 7:09 PM IST

पटना: विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद बिहार में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ कई अधिकारियों का सैंपल लिया गया है.

दरअसल, विधान परिषद के नवनिर्वाचित विधान पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री पहुंचे थे. ऐसे में कई मंत्रियों का भी सैंपल लिया जा सकता है. वहीं, कई विधायकों ने भी जाकर अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की थी. दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास के कुछ सुरक्षाकर्मियों का भी सैंपल लिया गया है. मुख्यमंत्री के आसपास रहने वाले सभी अधिकारियों और अन्य लोगों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम नीतीश और सभापति अवधेश नारायण

1 जुलाई को हुआ था शपथ ग्रहण समारोह
अवधेश नारायण सिंह को कोरोना पॉजिटिव सुनते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है. दरअसल, 1 जुलाई को नवनिर्वाचित 9 विधान पार्षदों के शपथ कार्यक्रम के दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित नौ सदस्यों को सदन के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को शपथ दिलाई थी.

कई मंत्री हुए थे शामिल
इस कार्यक्रम में 9 विधान पार्षदों के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्रीगण श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, विनोद नारायण झा सहित बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल की सचेतक रीना यादव, सदस्यगण प्रेमचंद मिश्रा, बीरेंद्र नारायण यादव, सीपी सिंह, विधायकगण अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव समेत कई नेताओं ने शिरकत की थी. इस बाबत, हड़कंप मचा हुआ है.

लालू से मिले नवनिर्वाचित आरजेडी एमएलसी
बुधवार को शपथ लेने का बाद गुरुवार को राजद के नवनिर्वाचित एमएलसी सुनील कुमार सिंह राजद सुप्रीमो लालू यादव से रांची के रिम्स में मिले. दूसरी ओर सभी नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को बधाई देने के दौरान कई नेता और कार्यकर्ता संपर्क में रहे हैं.

Last Updated : Jul 4, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details