पटना:बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर इनकम टैक्स (IT Raid On Bihar Industry Minister ) का छापा पड़ने के बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. मीडिया को जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि ये रेड उनके साले जितेन्द्र के ठिकानों पर की गई है. अभी इस संबंध में कुछ भी बोलना उचित नहीं है. इसका फैसला न्यायसंगत ही होगा.
पढ़ें-बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर IT का छापा
उद्योग मंत्री समीर महासेठ नीतीश के उद्योग मंत्री पर आयकर का शिकंजा:गौरतलब हो कि साकार कंस्ट्रक्शन के मालिक रवि भूषण जो समीर महासेठ के बिजनेस पार्टनर हैं, उनके पटना सहित बिहार झारखंड के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है. कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा आईटी के चोरी के आरोप में ये छापेमारी हो रही है. समीर महासेठ के आर ब्लॉक सोन भवन के पांचवा ताला और कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुबह से छापेमारी चल रही है.
उद्योग विभाग का जिम्मा संभाल रहे समीर महासेठःबता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में समीर कुमार महासेठ ने राजद प्रत्याशी के रुप में लगातार दूसरी बार मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में जीत दर्ज की थी. पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ के पुत्र समीर महासेठ को अगस्त 2022 में जब नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर राजद और अन्य दलों के साथ महागठबंधन सरकार बनाई, तब उन्हें 16 अगस्त को मंत्री बनाया गया. वे उद्योग विभाग का जिम्मा संभाल रहे हैं.
पढ़ेंःबिहार के उद्योग मंत्री का बेतुका बयान.. पेट खराब का बहाना बनाकर बाहर के प्रोडक्ट को यूज न करें