पटना में चिकित्सक सम्मान समारोह पटना: राजधानी पटना के होटल मौर्या में इवेंटजिक मीडिया की ओर से बिहार मेडिकल समिट (Bihar Medical Summit) सह आचार्य चरक चिकित्सा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बिहार के 50 से अधिक चिकित्सकों को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Industries Minister of Bihar Sameer Mahaseth) और मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सदस्य और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सम्मानित किया.
पढ़ें-बिहार मेडिकल समिट में 25 चिकित्सकों को मिला 'आचार्य चरक सम्मान', स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों के योगदान को बताया अतुलनीय
यूरोलॉजिस्ट ने जाहिर की खुशी: कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करने के बाद यूरोलॉजिस्ट अमित कुमार ने बताया कि कार्यों की जब सराहना की जाती है तो काम करने में मजा आता है और उत्साह बढ़ता है. इस समिट में सम्मान प्राप्त करके खुशी महसूस हो रही है इसके साथ ही इलाज में अपने अनुभवों को सभी चिकित्सक साझा कर रहे हैं. चिकित्सक जब एक दूसरे से अपना अनुभव साझा करते हैं तो यह सभी के लिए ज्ञान वर्धन होता है और नई चीज जानने और समझने का मौका मिलता है. पटना के बिग अपोलो हॉस्पिटल के लेप्रोस्कोपिक एंड पीडियाट्रिक सर्जन डॉ अभय कुमार ने बताया कि सम्मान प्राप्त करके खुशी महसूस हो रही है. चिकित्सा एक ऐसा पेशा है जिसमें चिकित्सकों को दिन-रात मरीजों के दर्द और समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है. मरीजों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक काम करते हैं और जब उनके कार्यों की सराहना होती है तो काफी अच्छा लगता है.
"कार्यों की जब सराहना की जाती है तो काम करने में मजा आता है और उत्साह बढ़ता है. इस समिट में सम्मान प्राप्त करके खुशी महसूस हो रही है इसके साथ ही इलाज में अपने अनुभवों को सभी चिकित्सक साझा कर रहे हैं. चिकित्सक जब एक दूसरे से अपना अनुभव साझा करते हैं तो यह सभी के लिए ज्ञान वर्धन होता है और नई चीज जानने और समझने का मौका मिलता है."- अमित कुमार, यूरोलॉजिस्ट
"सम्मान प्राप्त करके खुशी महसूस हो रही है. चिकित्सा एक ऐसा पेशा है जिसमें चिकित्सकों को दिन-रात मरीजों के दर्द और समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है. मरीजों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक काम करते हैं और जब उनके कार्यों की सराहना होती है तो काफी अच्छा लगता है."-डॉ अभय कुमार, लेप्रोस्कोपिक एंड पीडियाट्रिक सर्जन
पहले से बेहतर प्रदेश में स्वास्थय व्यवस्था:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधान पार्षद मदन मोहन झा ने कहा कि कोरोना के समय सभी ने चिकित्सकों के कार्यों को बखूबी समझा और लाखों लोगों की जान बचाने में चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सभी चिकित्सक इसके लिए बधाई के पात्र हैं. मदन मोहन झा ने कहा कि आज बिहार में इलाज की व्यवस्था पहले से काफी बेहतर हुई है लेकिन अभी भी दूसरे प्रदेशों में इलाज कराने के लिए लोग जाते हैं और वहां जब स्पेशलिस्ट अच्छे चिकित्सकों की बात की जाती है तो जो चिकित्सक के नाम आते हैं उनमें से अधिकांश बिहार के ही रहते हैं. उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि जो भी बिहार के चिकित्सक बाहर में कार्य कर रहे हैं वह अपना कुछ समय प्रदेश के लिए भी निकालें और प्रदेश में भी समय दें.
"कोरोना के समय सभी ने चिकित्सकों के कार्यों को बखूबी समझा और लाखों लोगों की जान बचाने में चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सभी चिकित्सक इसके लिए बधाई के पात्र हैं. आज बिहार में इलाज की व्यवस्था पहले से काफी बेहतर हुई है लेकिन अभी भी दूसरे प्रदेशों में इलाज कराने के लिए लोग जाते हैं और वहां जब स्पेशलिस्ट अच्छे चिकित्सकों की बात की जाती है तो जो चिकित्सक के नाम आते हैं उनमें से अधिकांश बिहार के ही रहते हैं. उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि जो भी बिहार के चिकित्सक बाहर में कार्य कर रहे हैं वह अपना कुछ समय प्रदेश के लिए भी निकालें और प्रदेश में भी समय दें."-डॉ मदन मोहन झा, विधान पार्षद, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
पढ़ें-Bihar Hooch Tragedy : डॉक्टरों से समझिए कैसे देसी शराब बन जाती है जहर