पटनाः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा आज पटना पहुंचे. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने जमकर महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार में एनडीए सरकार के सामने कोई भी विपक्ष नहीं है.
बिहार में लगातार हो रहा विकास
प्रवक्ता संबित ने साफ-साफ कहा कि यह लड़ाई विकास और जेल की लड़ाई है. एक तरफ हमारी सरकार बिहार में लगातार विकास कर रही है. दूसरे तरफ करतूत करने वाले नेता जेल में बंद हैं. उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो भाइयों के बीच कहीं न कहीं यह लड़ाई चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से कांग्रेस में राहुल और प्रियंका के बीच लड़ाई हो रही है. उसी तरह बिहार में भी लालू परिवार में भाई बहनों के बीच लड़ाई चल रही है और बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि अब राजद के लालटेन में ना ही तेज है ना प्रताप सिर्फ नाम का ही तेजप्रताप बचा हुआ है.
संबित पात्रा ने राजद पर साधा निशाना
संबित पात्रा ने रघुवंश प्रसाद सिंह के चिट्ठी को लेकर भी राजद पर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से मरने से पहले उन्होंने पत्र लिखा था और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था. उससे क्या असर हुआ है. यह बिहार की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लालू यादव के बड़े बेटे ने स्पष्ट शब्दों में रघुवंश बाबू को समुंदर का एक लोटा पानी कहा, कहीं ना कहीं यह गलत है. राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उसी एक लोटा पानी से राष्ट्रीय जनता दल जैसे पार्टी का तर्पण होगा.
बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार
संबित पात्रा ने केंद्र सरकार की ओर से बिहार में किए गए विकास कार्यों की भी चर्चा की और कहा कि बिहार में जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं, तो बजट का क्या आकार होता है निश्चित तौर पर वह भी जनता देख रही है और किस तरह से केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार का विकास कर रही है. वह भी जनता जानती है. उन्होंने दावा किया कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और जनता ने मन बनाया है कि फिर से एनडीए को ही बिहार का गद्दी सौंपेंगे.