बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रिंस राज की CM से शिकायत... जिस अस्पताल में उनकी मां भर्ती हैं, वहां 'चिराग पासवान के आदमी' ने किया हंगामा - LJPR leader creates ruckus in hospital

आरएलजेपी सांसद प्रिंस राज की मां अस्पताल में भर्ती (Prince Raj Mother Hospitalized in Patna) हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उसी अस्पताल में चिराग पासवान की पार्टी के नेता ने हंगामा किया (LJPR Leader Creates Ruckus in Hospital) है. रोकने पर अंगरक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया. लिहाजा मामले की जांच होनी चाहिए.

समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज  प्रिंस राज ने चिराग पासवान के नेता की शिकायत की
समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज प्रिंस राज ने चिराग पासवान के नेता की शिकायत की

By

Published : Mar 30, 2022, 6:58 PM IST

पटना: समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज (Samastipur MP Prince Raj) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने चचेरे भाई चिराग पासवान की पार्टी के एक नेता की शिकायत की है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि जिस हॉस्पिटल में उनकी मां भर्ती हैं, वहां चिराग के समर्थकों ने बवाल काटा है. उनके अंगरक्षकों की ओर से रोके जाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. हंगामा करने वाले शख्स ने खुद को 'चिराग पासवान का आदमी' बताकर अस्पताल के नर्स के साथ भी गाली-गलौज की.

ये भी पढ़ें: प्रिंस राज का चिराग पर निशाना- 'LJP में कोई टूट नहीं, सब वही चेहरे हैं, पर कुछ लोग...'

प्रिंस राज की मां अस्पताल में भर्ती
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता प्रिंस राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम से शिकायत करते हुए लिखा. 'माननीय चिराग पासवान के छात्र अध्यक्ष सिमंत मृणाल उर्फ प्रिन्स पासवान पिता धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान और उनके 7-8 साथी द्वारा आज रात तकरीबन 12 बजे शराब के नशे में श्री साई हॉस्पिटल, कंकड़बाग में हंगामा किया. जहां हमारी माता जी का इलाज पिछले दो दिनों से चल रहा है.'

इसे भी पढ़ें : चिराग को बड़ी मां ने सीने से लगाकर दिया आशीर्वाद

'चिराग पासवान के आदमी' की शिकायत
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में प्रिंस राज ने लिखा, 'हमारे अंगरक्षक के द्वारा रोके जाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि "हम चिराग पासवान के आदमी हैं". अस्पताल के नर्स के साथ गाली-गलौज किया गया. माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से इसमें जांच की मांग करता हूं. सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जाए.'

ये भी पढ़ें: प्रिंस राज रेप केस पर बोले चिराग पासवान, 'जो भी दोषी होंगे उनपर होगी कार्रवाई'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details