पटना: समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज (Samastipur MP Prince Raj) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने चचेरे भाई चिराग पासवान की पार्टी के एक नेता की शिकायत की है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि जिस हॉस्पिटल में उनकी मां भर्ती हैं, वहां चिराग के समर्थकों ने बवाल काटा है. उनके अंगरक्षकों की ओर से रोके जाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. हंगामा करने वाले शख्स ने खुद को 'चिराग पासवान का आदमी' बताकर अस्पताल के नर्स के साथ भी गाली-गलौज की.
ये भी पढ़ें: प्रिंस राज का चिराग पर निशाना- 'LJP में कोई टूट नहीं, सब वही चेहरे हैं, पर कुछ लोग...'
प्रिंस राज की मां अस्पताल में भर्ती
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता प्रिंस राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम से शिकायत करते हुए लिखा. 'माननीय चिराग पासवान के छात्र अध्यक्ष सिमंत मृणाल उर्फ प्रिन्स पासवान पिता धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान और उनके 7-8 साथी द्वारा आज रात तकरीबन 12 बजे शराब के नशे में श्री साई हॉस्पिटल, कंकड़बाग में हंगामा किया. जहां हमारी माता जी का इलाज पिछले दो दिनों से चल रहा है.'
इसे भी पढ़ें : चिराग को बड़ी मां ने सीने से लगाकर दिया आशीर्वाद