समस्तीपुर:जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. समस्तीपुर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर संदिग्धों की जांच की गई थी. जिसमें कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5000 पहुंच गई है.
कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5000 पार
कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का रफ्तार जरूर जिले में कम हुआ है. लेकिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पांच हजार के पार हो गया है. वहीं बीते कई दिनों के बाद एक बार फिर 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. गुरुवार को जिले में 7 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद, कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पांच हजार सत्रह हो गया है.