बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऋतुराज की पत्नी के साथ खड़ा हुआ महिला संगठन, दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग - CBI जांच

ऋतुराज की पत्नी के आरोपों को लेकर समर्थ नारी समर्थ भारत संस्था कि राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने सरकार से दोषी पुलिस अधिकारियों पर कर्रवाई करने. साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

Patna
ऋतुराज की पत्नी के साथ खड़ा हुआ महिला संगठन

By

Published : Feb 9, 2021, 9:18 PM IST

पटना: चर्चित रूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद विवाद जारी है. उनके परिजन पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है. मामले के मुख्य आरोपी ऋतुराज की पत्नी ने पटना पुलिस पर उसके साथ अभद्रता और जबर्दस्ती जुर्म कुबूल करने के लिए ऋतुराज पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था. ऋतुराज की पत्नी के आरोपों को लेकर मंगलवार को समर्थ नारी समर्थ भारत संस्था कि राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने सरकार से दोषी पुलिस अधिकारियों पर कर्रवाई करने. साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

आरोपी से जुर्म कुबूल कराने के लिए महिला का अपमान क्यों?
समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय संयोजक माया श्रीवास्तव ने बताया कि समाचार देखने के बाद उनकी टीम पटना के खेमनीचक स्थित साक्षी के घर पर पहुंची थी पर साक्षी घर पर नहीं मिली. उसकी छोटी बहन द्वारा घटना की जानकारी दी गई की साक्षी को पुलिस मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. माया श्रीवास्तव ने कही कि अगर ऋतुराज आरोपी है तो आप उन्हें सजा दीजिए, लेकिन जुर्म कुबूल कराने के लिए महिला का अपमान यह कैसा न्याय है?

देखें रिपोर्ट.

पढ़े:ऋतुराज के परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- मामले की हो CBI जांच, तभी मिलेगा रूपेश को न्याय

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
माया श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने कहा कि एक तरफ पुलिस पदाधिकारी प्रेस कांफ्रेंस कर कहते हैं कि रूपेश हत्या कांड में आरोपी ऋतुराज के खिलाफ सारे सबूत मिल गए हैं, तो उनके माता, पिता और उनकी पत्नी से जबर्दस्ती आरोपी से कबूलनामा करवाने की क्या आवश्यकता पड़ी थी?

दोषी पुलिस वालों पर हो कार्रवाई
माया श्रीवास्तव और संगठन की संगीत सिन्हा, माला सिन्हा, पुष्पा पाठक इत्यादि महिलाओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा की, एक महिला के साथ जघन्य कृत्य करने वाले पुलिस वालों को शीघ्र बर्खास्त किया जाए. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details