पटना: चर्चित रूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद विवाद जारी है. उनके परिजन पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है. मामले के मुख्य आरोपी ऋतुराज की पत्नी ने पटना पुलिस पर उसके साथ अभद्रता और जबर्दस्ती जुर्म कुबूल करने के लिए ऋतुराज पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था. ऋतुराज की पत्नी के आरोपों को लेकर मंगलवार को समर्थ नारी समर्थ भारत संस्था कि राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने सरकार से दोषी पुलिस अधिकारियों पर कर्रवाई करने. साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.
आरोपी से जुर्म कुबूल कराने के लिए महिला का अपमान क्यों?
समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय संयोजक माया श्रीवास्तव ने बताया कि समाचार देखने के बाद उनकी टीम पटना के खेमनीचक स्थित साक्षी के घर पर पहुंची थी पर साक्षी घर पर नहीं मिली. उसकी छोटी बहन द्वारा घटना की जानकारी दी गई की साक्षी को पुलिस मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. माया श्रीवास्तव ने कही कि अगर ऋतुराज आरोपी है तो आप उन्हें सजा दीजिए, लेकिन जुर्म कुबूल कराने के लिए महिला का अपमान यह कैसा न्याय है?