पटना:राजधानी पटना से सटे बिहटा के परेव गांव में श्री रामजन्म भूमि निधि निर्माण समर्पण यात्रा की शुरुआत की गई. इस यात्रा में सैकड़ों युवक सहित तमाम राम भक्तों ने परेव से छिलका होते हुए कुल 13 गांवों में बाइक जुलूस के साथ-साथ पैदल गांव का भ्रमण किया. मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग के लिए इतनी बड़ी यात्रा यहां के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.
समर्पण यात्रा में शामिल पटना जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी बता दें कि राम मंदिर निर्माण समिति के गठन के बाद गांव के लोग अपने सामर्थ्य से दान दे रहे हैं. इसके पहले बिहटा के प्राचीन मंदिर बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया था कि गांव में लोगों को मंदिर निर्माण के लिए जागरूक किया जाएगा. जिसके बाद परेव गांव से इसकी शुरुआत की गई. जिसमें काफी संख्या में राम भक्त के अलावा गांव के लोग भी शामिल थे.
राम मंदिर निर्माण को लेकर चलाया जा रहा अभियान
इस यात्रा में पहुंची पटना जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने बताया कि देश का ऐतिहासिक फैसला सभी लोगों ने माना और अयोध्या में ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. इसी को लेकर इस अभियान की शुरुआत की गई है ताकि गांव और कस्बे के लोग अपने आस्था के अनुसार इस मंदिर में सहयोग करें. यह मंदिर सभी का है और इस अभियान में काफी लोग उत्साहित भी दिखे.
समर्पण यात्रा में शामलि लोग ये भी पढ़ें:- नर्सिंग छात्राओं ने CM सचिवालय के पास किया प्रदर्शन, पुलिस के साथ नोकझोंक
राम मंदिर निर्माण से बढ़ेगा आपसी भाईचारा
इस कार्यक्रम के संयोजक हिन्दू जागरण मंच के बिहार प्रदेश संयोजक जीवन कुमार ने कहा कि मंदिर निर्माण का मुद्दा कभी देश के लिए विवादित हुआ था लेकिन अब जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर निर्माण का एक अलग रास्ता बनाया, वो सबके लिए सराहनीय है. सामाजिक सौहार्द के रूप में ऐसे फैसले काम आते हैं. इससे आपसी भाईचारा भी बढ़ेगा. इसलिए पूरा देश राम मंदिर निर्माण को लेकर श्री राम जन्मभूमि निधि निर्माण समपर्ण के तहत पूरे गांव और कस्बे में अभियान चलाया जा रहा है.