पटना:शिक्षा विभाग ने राज्य के माध्यमिक शिक्षा अंतर्गत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों में अवस्थित राजकीय, राजकीयकृत, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 4050 अतिथि शिक्षकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वेतन विमुक्त (Salary of guest teachers released) कर दिया है. ये सभी शिक्षक नियोजन होने तक तथा रिक्त पदों पर सेवा दे रहे हैं. विभाग द्वारा इस बारे में आदेश पत्र जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंःBihar Education Department : सीएम बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना, 2 दिनों में शुरू होगी राशि देने की कवायद
राशि विमुक्त की गई: विभागीय आदेश पत्र के अनुसार इन शिक्षकों के निर्धारित पारिश्रमिक भुगतान के लिए 96 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि विमुक्त की गई है. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 4050 अतिथि शिक्षकों के लिए प्रति अतिथि शिक्षक 25 हजार रुपए अधिकतम प्रति माह की दर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित पारिश्रमिक भुगतान के लिए एक अरब एक करोड़ 25 लाख रुपए का व्यय आकलित है. उपलब्ध बजटीय उपबंध के तहत 96 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति दी जाती है.
वेतन वितरण का आधार: पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उच्च न्यायालय के न्यायादेश से आच्छादित मामलों से संबंधित अतिथि शिक्षकों के बकाया निर्धारित पारिश्रमिक तथा किसी अन्य कारण से पूर्ववर्ती वित्तीय वर्षों में अतिथि शिक्षक के बकाए पारिश्रमिक का भुगतान मुख्यालय से आदेश प्राप्त कर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्वीकृत राशि से किया जाएगा. राजकीय राजकीयकृत एवं वर्तमान में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निर्धारित पारिश्रमिक पर सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों को उनके कार्य दिवस के अनुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) द्वारा उपलब्ध कराए गए अनुपस्थिति विवरणी एवं मांग पत्र के अनुसार किया जाएगा.