नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा. पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को समाधान यात्रा के लिए गृह जिला नालंदा में हैं. नालंदा यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने निशाना साधा है. विजय सिन्हा ने कहा कि नालंदा में विकास के दावे तो खूब होते हैं लेकिन सच्चाई यही है कि चाहे अस्पताल हो या स्कूल, सड़क हो या पेयजल स्रोत. सभी के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है. योजनाओं में घोटाला होने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra: बीजेपी की डिमांड- 'समाधान यात्रा पर नीतीश श्वेत पत्र जारी कर बताएं उपलब्धि'
शराबबंदी की नीति असफल: विजय सिन्हा ने कहा मुख्यमंत्री ने 2016 में जब शराबबंदी की थी तो नालंदा में आप ही के पार्टी के नेता पकड़े गए थे. जिसे बचाने के लिए उन्होंने सभी नैतिकता और सिद्धांत को ताक पर रख दिया था. तत्कालीन प्रधान सचिव की आहुति देनी पड़ी थी. उनकी नीयत सही नहीं होने के कारण शराबबंदी की नीति असफल हुई. उनके दल के लोग असफल करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.
मामले की जांच करवाइयेः विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री यदि आप में हिम्मत है तो नालंदा में हुए विकास कार्यों में लगे करोड़ों रुपए की जांच करा लें. आप पाएंगे प्राक्कलन और खर्च की गई राशि में भारी अंतर है. प्राक्कलन घोटाला है और पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. नालंदा अपराध से भी अछूता नहीं है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार की तरह नालंदा में भी हत्याएं हो रही हैं. 2 दिन पहले अपहरण करके दो लोगों की हत्या कर दी गयी है. हिम्मत है तो पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात करें. पीड़ित परिवार से नजरें मत चुराइये. पूरे मामले की जांच करवाइये.
इसे भी पढ़ेंः Samadhan Yatra: भोजपुर में CM को ग्रामीणों ने घेरा, खोल दी विकास योजनाओं की पोल
भ्रष्टाचार की भेंटः विजय सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में नल जल योजना पूरी तरह से फेल है. 80% नल बंद पड़े हुए हैं. रैंडम किसी भी इलाके में जाकर जांच कर लें उनको पता चल जाएगा. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा बिहार में नल जल योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है.