जोधपुर/पटना:बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान और राज्य सरकार की ओर से दायर अपील पर शनिवार को जिला और सेशन न्यायालय जोधपुर में सुनवाई होगी. हालांकि इस कोर्ट के न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश सोनगरा ने शुक्रवार को ही राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ लेकर कार्यग्रहण किया है. जिन्होंने पिछली सुनवाई के दौरान सलमान खान के वकील को उन्हें 7 मार्च को पेश करने कहा था.
कांकाणी हिरण शिकार मामला: पेश नहीं हुए सलमान खान, कारण दिया- फिल्म की शूटिंग में व्यस्त - patna news
कांकाणी हिरण शिकार मामले में आरोपी सलमान खान और राज्य सरकार की ओर से दायर अपील पर शनिवार को जिला और सेशन न्यायालय जोधपुर में सुनवाई होगी. जिसमें सलमान खान के आने की संभावना कम है क्योंकि पिछली सुनवाई के दौरान सलमान खान को पेश होने का आदेश देने वाले जज ने हाई कोर्ट के न्यायाधीश पद पर शपथ ग्रहण कर लिया है.
आने की संभावनाएं कम हो गई है जोधपुर
हाइकोर्ट न्यायाधीश बनने से खाली जिला और सेशन जज के पद पर अभी कोई नियुक्ति नहीं हुई है. ऐसे में शनिवार की सुनवाई अतिरिक्त जिला जज की अदालत में हो सकती है. जिसके चलते सलमान खान के जोधपुर आने की संभावनाएं कम हो गई है. क्योंकि नियमित अदालत नहीं होने से सलमान की ओर से हाजरी माफी पेश हो सकती है. जिला न्यायालय में सलमान की ओर से हिरण शिकार मामले में मिली सजा के विरुद्ध दायर अपील और सरकार की ओर से आर्म्स एक्ट मामले में सलमान को बरी किए जाने के विरुद्ध दायर अपील पर सुनवाई होनी है.
दो साल से पेश नहीं हुए सलमान
गत सुनवाई में तत्कालीन जिला सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला चंद्र कुमार सोनगरा ने सलमान के वकील से पूछा कि मुलजिम कहां है और पिछले लगभग पौने 2 साल से वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं. जिस पर सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने कहा था कि जब भी न्यायालय की ओर से सलमान खान को कोर्ट उपस्थित होने के आदेश दिया जाएगा, वह कोर्ट में पेश हो जाएंगे. जिस पर न्यायालय ने अगली तारीख पेशी 7 मार्च को सलमान खान को उपस्थित होने के आदेश दिए थे.