पटना:जेडीयू (JDU) में वापसी के बाद बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज (Salim Parvez) ने आरजेडी (RJD) में जाने के अपने फैसले को गलत बताया. उन्होंने कहा कि उस समय लुभाया गया और कुछ विवाद भी हुआ था, लेकिन वहां जाने के बाद घुटन महसूस होने लगी थी. जिस वजह से उन्होंने घर वापसी करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में पिछले 15-16 सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: बिहार उपचुनावः पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी JDU, CM नीतीश भी जल्द शुरू करेंगे प्रचार
सलीम परवेज ने कहा कि आरजेडी में जिस प्रकार से रघुवंश बाबू के साथ किया गया. उसके बाद मो. शहाबुद्दीन को लेकर लालू परिवार ने जिस प्रकार से फैसला लिया और अब जो कर रहे हैं. चाहे बात रामचंद्र पूर्वे की हो या प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हो, किसी भी वरिष्ठ नेता को वहां सम्मान नहीं मिलता है.
बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति ने कहा कि अकलियतों को डराया जाता था कि बीजेपी मार देगी, लेकिन अब वह बात नहीं है. मैं पूरा बिहार घूमूंगा और बताऊंगा कि जब तक नीतीश कुमार हैं, तब तक अल्पसंख्यकों का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के खराब प्रदर्शन की वजह कुछ हदतक अल्पसंख्यकों की नाराजगी जरूर थी, लेकिन अब वह नाराजगी दूर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: 'दोनों बेटों के झगड़े के कारण उपचुनाव में प्रचार करने को लेकर पसोपेश में हैं लालू'
सलीम परवेज ने दावा किया कि बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए (NDA) की जीत होगी. उन्होंने कहा कि जेडीयू वहां से हर हाल में जीते, इसके लिए हम लोग जान लगा देंगे. वहीं, जेडीयू में शामिल होने के बाद क्या लोकल बॉडी का जो चुनाव होगा, उसमें भी भाग लेंगे? इस पर सलीम परवेज ने कहा पहले भी हम दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. विधान परिषद का दो बार चुनाव लड़े हैं तो चुनाव लड़ना कोई मेरे लिये नई बात नहीं है. पार्टी का जो भी फैसला होगा, उस पर हम काम करेंगे.
आपको बताएं कि सलीम परवेज लंबे समय तक जेडीयू में रहे हैं. पार्टी के सिंबल पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा है. फिर विधान परिषद का भी चुनाव लड़ा. नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने के बाद सलीम परवेज आरजेडी में शामिल हो गए थे, लेकिन अब एक बार फिर से जेडीयू में वापस आ चुके हैं. बिहार विधान परिषद के लोकल बॉडी का चुनाव भी होना है. ऐसे में चर्चा है कि सलीम परवेज को चुनाव लड़ाया जा सकता है.