बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिक्री नहीं होने से सड़क किनारे जूस की दुकान लगाने वाले परेशान, ना के बराबर पहुंच रहे ग्राहक - कोरोना संक्रमण

पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना ने उन लोगों को पेट में लात मारी है. जो दिनभर मेहनत कर शाम को अपने परिवार का पेट भरते थे. पटना में सड़क किनारे जूस की दुकान लगाने वाले लोग कहते हैं कि इस बार लॉकडाउन भले ना लगा हो लेकिन पिछले साल से ज्यादा परेशानी इस साल हो रही है.

PATNA
फलों के जूस की बिक्री हुई कम

By

Published : May 1, 2021, 8:43 PM IST

Updated : May 1, 2021, 11:04 PM IST

पटना: तपती गर्मी में गले को तर करने वाले पेय पदार्थों का बाजार इन दिनों ठंडा पड़ा है. फलों के जूस की दुकानें थोड़ी बहुत खुली दिख जाती हैं, लेकिनकोरोना के कारण लगेइसका बाजार सुस्त पड़ा है. राजधानी पटना में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने बाजारों को शाम 4 बजे ही बन्द करने की निर्देश दिया है. जिसको लेकर कई तरह के दुकानदारी करने वाले लोग काफी नाराज हैं.

ये भी पढ़ें...त्रिपुरारी शरण बने बिहार के नए मुख्य सचिव, 7 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

जीवनयापन करना मुश्किल
भीषण गर्मी होने के बावजूद भी पटना में सड़क किनारे फलों के जूस बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि बाजार में दम नहीं है. दुकानदारी खत्म हो गयी है. कोरोना संक्रमण को लेकर जो हालात बने हैं उसमें गुजारा करना काफी मुश्किल हो गया है.

लॉकडाउन में फलों के जूस की बिक्री कम

'फलों के दाम में भी भारी वृद्धि हुई है. उससे भी काफी असर पड़ रहा है. किसी तरह जीवनयापन कर रहे हैं. वैसे कोरोना के डर से भी कम ही लोग आजकल जूस पीने आते हैं, पहले जैसा कुछ नहीं है'.- ललन कुमार,जूस विक्रेता

ये भी पढ़ें...पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया दुख, तेजस्वी ने भी ट्वीट कर कही ये बात

'जब से कोरोना आया है धंधा चौपट हो गया है. फलों के दाम में भी मंडियों में काफी वृद्धि हुई है. कहीं ना कहीं उस सब को लेकर भी हमलोगों की परेशानी बढ़ी है. माहौल बदला है. कुछ लोग हैं कि गर्मी में बेल का शरबत पीने आते हैं लेकिन अधिकांश लोगों ने अब घर से निकलना छोड़ दिया है. इसीलिए बिक्री कम है साथ ही समय सीमा भी 4 बजे तक का ही है. इसमें दुकानदारी कहां होगी'. -दीपक कुमार, जूस विक्रेता

रोज कमाकर खाने वालों की बढ़ी मुश्किलें
जाहिर है जब लॉकडाउन है तो लोग घरों से कम निकलेंगे ही. और जब लोग नहीं आएंगे तो दुकानदारों की कमाई तो घटेगी ही. ऐसे में असल दिक्कत उन जूस दुकानदारों के लिए है. जो रोज कमाते थे और खाते थे. वहीं, दुकानदारों के लिए परेशानी ये भी है कि लॉकडाउन बढ़ने से कई उत्पाद खराब ना हो जाए.

Last Updated : May 1, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details