बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: इस मिष्ठान भंडार में लड्डू खरीदने के लिए सुबह से ही लाइन में लग गए हैं लोग - पटना में दिवाली

शहर का महादेव मिष्ठान भंडार कदम कुआं इलाके में 1953 से है. यहां शहर के दूरदराज से लोग लड्डू खरीदने के लिए आते हैं. ऐसे में दुकान पर लोग पंक्ति में खड़े होकर लड्डू खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे.

mahadev mishthhan bhandar at kadamkuan in patna

By

Published : Oct 27, 2019, 6:31 PM IST

पटना:दीपावली के मौके पर राजधानी में लोग लड्डू की जमकर खरीदारी करते दिख रहे हैं. कदमकुंआ इलाके के प्रसिद्ध महादेव मिष्ठान भंडार में लड्डू खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार देखने को मिली.

सुबह 5:00 बजे से ही बिक रहे लड्डू
महादेव मिष्ठान भंडार में लड्डू बेच रहे दुकानदार ने बताया कि दीपावली के दिन सुबह 5:00 बजे से ही लड्डू खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ है. जहां उनके दुकान में 200 रुपये किलो लड्डू मिल रहा है. ऐसे में लड्डू की काफी बिक्री हो रही है. दीपावली के मौके पर मिठाई का बाजार अपने चरम पर है. जिससे सभी मिष्ठान दुकानों पर इसी तरह की भीड़ देखने को मिल रही है.

कदमकुंआ के महादेव मिष्ठान भंडार में लड्डू की हुई जमकर बिक्री

लड्डू के लिए पंक्ति में लगे लोग
शहर का महादेव मिष्ठान भंडार कदम कुआं इलाके में 1953 से है. जहां शहर के दूरदराज से लोग लड्डू खरीदने के लिए आते हैं. ऐसे में दुकान पर लोग पंक्ति में खड़े होकर लड्डू खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details